Kolkata Knight Riders IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान किया. अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को फ्रेंचाइजी ने कमान सौंपने का फैसला लिया. अब डिफेंडिंग चैंपियंस टीम ने एक और बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स ने आगामी सीजन के लिए अपने असिस्टेंट कोच के नाम पर मुहर लगा दी है. 55 साल के एक दिग्गज को इस पद पर नियुक्त किया गया है.
इस दिग्गज को दी जिम्मेदारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के नए सीजन से पहले वेस्टइंडीज के ओटिस गिब्सन को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 650 से अधिक विकेट लेने वाले बारबाडोस के पूर्व तेज गेंदबाज 55 साल के गिब्सन ने कोच के रूप में करियर शुरू करने से पहले 1995 से 1999 तक टेस्ट और वनडे दोनों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया.
गिब्सन को कोचिंग का व्यापक अनुभव है. वह दो बार इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजी कोच रहे. उन्होंने 2010 से 2014 तक वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया. वह 2017 से लेकर 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच भी रहे. गिब्सन केकेआर में मेंटोर ड्वेन ब्रावो, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो के साथ काम करेंगे.
फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी
केकेआर फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर जानकारी देते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘हमारे असिस्टेंट कोच ओटिस गिब्सन का स्वागत करते हुए. ओटिस हमारे मजबूत सपोर्ट स्टाफ यूनिट में शामिल हो गए हैं, जिसमें मेंटर ड्वेन ब्रावो, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, स्पिन-गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो और अन्य शामिल हैं.’
Welcoming our Assistant Coach, Ottis Gibson
Ottis joins our strong support staff unit, comprising mentor Dwayne Bravo, head coach Chandrakant Pandit, bowling coach Bharat Arun, spin-bowling coach Carl Crowe and others. pic.twitter.com/7ZGp9okiWT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 8, 2025
पिछले सीजन के मेंटर गौतम गंभीर के सीनियर भारतीय पुरुष टीम की कमान संभालने के बाद केकेआर के पास नए बैकरूम स्टाफ होंगे. केकेआर 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खिताब बचाने के लिए अपना पहला मैच खेलेगी. टीम की अगुआई अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि वेंकटेश अय्यर उनके डिप्टी होंगे.
Source link