Last Updated:March 08, 2025, 17:30 ISTMasan Ki Holi 2025: रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद काशी में चिता भस्म की होली खेली जाती है. मसाने की होली पर हुड़दंग व उससे माहौल बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दिया है. होली के दिन पुलिस शांति…और पढ़ेंX
मसान की होली पर पुलिस की पैनी नजरहाइलाइट्समसाने की होली पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.वाराणसी : रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद काशी में चिता भस्म की होली खेली जाती है. महाश्मशान में जलती चिताओं के बीच होने वाले इस अनोखे और अद्भुत होली को निहारने के लिए देश दुनिया से पर्यटक आते हैं. होली के इस अद्भुत रंग पर वाराणसी पुलिस की भी पैनी नजर है. खासकर उनपर जो इस मसाने की होली में हुड़दंग करते हैं. ऐसे हुड़दंगियों पर कार्रवाई के लिए वाराणसी पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव है.
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर होने वाली मसाने की होली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मसाने की होली के आयोजकों से भी पुलिस के आला अफसर बातचीत कर उनकी जिम्मेदारी तय कर रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी इस पूरे आयोजन पर वाराणसी पुलिस नजर रखेगी.
उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाईइसके साथ ही यदि कोई मसाने की होली के दौरान किसी तरह का उपद्रव करता है या नशा करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस इस तमाम इंतजाम के बीच आयोजकों ने भी महिलाओं से इस होली में न शामिल होने की अपील की है.
10 और 11 मार्च को होगी अद्भुत होलीगौरतलब है कि वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर रंगभरी एकादशी यानी 10 मार्च को मसाने की होली होगी. वहीं 11 मार्च को महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली होगी. इस होली में लाखों लोग शामिल होते हैं.
क्या है मसाने की होली की मान्यता?पूरे देश में सिर्फ काशी ही एकमात्र ऐसा शहर है जहां महाश्मशान में जलती चिताओं के बीच रंग गुलाल के साथ चिता की राख से भगवान शिव के गण होली खेलते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस होली में अदृश्य रूप में भगवान शिव भी शामिल होते हैं.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 17:30 ISThomeuttar-pradeshमसाने की होली में हुड़दंग पड़ेगा महंगा… पुलिस रखेगी ड्रोन से पैनी नजर!