बाबा की पुलिस पर सियासत! कोई कॉलर पकड़ेगा तो निकाल लेंगे कलेजा, ओपी राजभर के बेटे पर भड़के दयाशंकर सिंह

admin

बाबा की पुलिस पर सियासत! कोई कॉलर पकड़ेगा तो निकाल लेंगे कलेजा, ओपी राजभर के बेटे पर भड़के दयाशंकर सिंह

Last Updated:March 08, 2025, 14:21 ISTBallia News: मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर द्वारा पुलिस को खुली धमकी दिए जाने पर सियासत गरमा गई है. अब पुलिस के बचाव में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उतर आए हैं.
पुलिस के बचाव में आए दयाशंकर सिंह.हाइलाइट्सअरुण राजभर की पुलिस को धमकी पर सियासत गरमाई.दयाशंकर सिंह ने अरुण राजभर को चेतावनी दी.सपा ने अरुण राजभर पर कार्रवाई की मांग की.लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. यहां सियासी पारा गरमाता नजर आ रहा है. सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर द्वारा पुलिस प्रशासन को खुली धमकी देने पर राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. अरुण ने कहा था कि जिनको पीला गमछा से तकलीफ है, जिनकी आंखें नहीं काम कर रही है तो भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंखें निकाल लेंगे. इस पर योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिना नाम लिए अरुण राजभर को चेतावनी दी है.

क्या बोले योगी के मंत्री?दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब कोई उत्तर प्रदेश पुलिस का आंख नहीं निकाल सकता. अब पहले जैसी पुलिस नहीं है. यह योगी जी की पुलिस है. अगर कोई पुलिस की कॉलर पकड़ेगा तो उसका कालेज निकाल लेंगे.

सपा ने कार्रवाई की मांग कीवहीं, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर और सुभासपा पर समाजवादी पार्टी ने भी सियासी हमला किया है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि ये बीजेपी के घटक दलों का मामला है. अगर इतनी ही आपस में रंजिश है तो इनके अलग हो जाना चाहिए. अगर अरुण राजभर ने इस तरह का कोई बयान दिया है तो उन पर करवाई होनी चाहिए.

यह है मामलादरअसल, बलिया के बांसडीह तहसील में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर को एसडीएम के स्टेनो की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसका विरोध किया तो स्टेनो ने पिटाई करते हुए बांसडीह दरोगा को बुलवाकर नेताजी को थाने में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि उमापति राजभर के गले में पीला गमछा भी था. अरुण राजभर ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता को बांसडीह कोतवाली में जमकर पुलिस ने पिटाई की. अरुण ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा था कि जिनको पीला गमछा से तकलीफ है. जिनकी आंखें नहीं काम कर रही है तो भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंखें निकाल लेंगे. उन्होंने कहा था कि अब आर-पार की लड़ाई होगी.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 14:21 ISThomeuttar-pradeshबाबा की पुलिस पर सियासत! कोई कॉलर पकड़ेगा…, ओपी राजभर के बेटे पर दयाशंकर…

Source link