Last Updated:March 08, 2025, 13:27 ISTWomens Day 2025 Inspiring Story: कानपुर की एक महिला ई-रिक्शा चलाकर सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. लोगों को उनके वीडियोज बहुत पसंद करते हैं. जानें उनका सफरनामा.X
शिवरानी गौतमहाइलाइट्सशिवरानी गौतम ई-रिक्शा चलाकर सोशल मीडिया स्टार बनीं.उनके वीडियो को मिलियन में व्यूज और 179K फॉलोअर्स हैं.शिवरानी की कहानी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है.Womens Day 2025 Inspiring Story: आज दुनियाभर में इंटरनेशनल वूमेंस डे मनाया जा रहा है. कानपुर की रहने वाली शिवरानी गौतम न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं. उनके वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनके 179K फॉलोअर्स हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनकी यह प्रेरणादायक कहानी हर उस महिला के लिए एक उदाहरण है, जो हालातों के सामने घुटने टेकने की बजाय खुद अपने पैरों पर खड़े होने की हिम्मत रखती हैं.
संघर्ष से मिली पहचान सनिगवां कॉलोनी, कोयलानगर निवासी शिवरानी गौतम के पति उमाकांत पेशे से ई-रिक्शा चालक थे. चार साल पहले हुए एक सड़क हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए, जिससे वह काम करने में असमर्थ हो गए. परिवार की जिम्मेदारी शिवरानी के कंधों पर आ गई. उन्होंने हार नहीं मानी और खुद ई-रिक्शा चलाने का फैसला किया. शुरुआत में यह आसान नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे वह इस काम में निपुण हो गई.
इसी बीच उनकी बेटियों ने उन्हें वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की सलाह दी. बेटियां मां की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती थीं और चाहती थीं कि वह जहां भी जाएं, वहां से वीडियो भेजें. यही वीडियो जब सोशल मीडिया पर डाले गए, तो लोगों ने उसे खूब पसंद किया. धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई और अब वह सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती बन चुकी हैं.
वायरल वीडियो ने बदली जिंदगी हाल ही में शिवरानी जब जाजमऊ स्थित सिद्धेश्वर घाट गंगा स्नान करने गई थीं, तो वहां उन्होंने एक सांप के साथ वीडियो बनाया.उनकी बेटी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. महज 14 घंटे में इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया और 1.24 मिलियन व्यूज मिले.साथ ही बड़ी संख्या में कमेंट्स आए. इस वायरल वीडियो ने उनकी पहचान को और मजबूत कर दिया.
सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता शिवरानी के वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं और उनकी फॉलोअर्स की संख्या 179K हो चुकी है. हालांकि, अभी उन्हें सोशल मीडिया से कमाई का तरीका पूरी तरह समझ नहीं आया है. लेकिन उनकी लोकप्रियता यह संकेत देती है कि आने वाले समय में वह सोशल मीडिया से अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं.शिवरानी की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल हालातों में भी आत्मनिर्भर बनने की चाहत रखती हैं.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 13:27 ISThomeuttar-pradeshWomens Day 2025: ई-रिक्शा चलाने वाली महिला कैसी बनी सोशल मीडिया सेंसेशन?