होली पर घर जाने का है प्लान, तो इन स्पेशल ट्रेनों में सीट है पूरी खाली, जानें डिटेल

admin

होली पर घर जाने का है प्लान, तो इन स्पेशल ट्रेनों में सीट है पूरी खाली, जानें डिटेल

Last Updated:March 08, 2025, 10:24 ISTहोली पर घर जाने को कई नियमित ट्रेनों में सीटें फुल है. वहीं रेलवे होली की भीड़ क्लियर करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलवा रहा है, ताकि लोगों का सफर आसान हो.X

स्पेशल ट्रेनों में सीट है खाली।होली पर घर जाने को कई नियमित ट्रेनों में आरक्षण फुल है, लेकिन होली की भीड़ क्लियर करने को चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली चल रही हैं. स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित कोच में सीटें काफी मात्रा में खाली हैं. होली पर भीड़ से बचना है, तो स्पेशल ट्रेनों में सीट आरक्षित करके सफर सुगम हो सकता है. मुरादाबाद डिवीजन से 70 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. मंडल से ओरिजनेट होने वाली छह ट्रेनें हैं और मंडल के स्टेशनों पर समाप्त होने वाली कुल चार ट्रेनें तथा मंडल के स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित होने वाली कुल 60 ट्रेन हैं. स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति को रेलवे ने स्पष्ट किया है, जिससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार स्पेशल ट्रेनों में सीट आरक्षित करके होली पर घर जा सकते हैं.

इन स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

देहरादून, हरिद्वार बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हापुड़ समेत अन्य स्टेशनों पर स्पेशन ट्रेनें रुकेंगी.जिससे आरक्षित सीट समय रहते बुक कराकर भीड़ से बचने को स्लीपर, वातानुकूलित कोच में कितनी सीट उपलब्ध हैं. इन सीटों को सार्वजनिक किया है. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों जिस दिन चल रही हैं. उनमें आरक्षित सीटें खाली हैं. जिससे समय से सीट बुक कराकर भीड़ से बच सकते हैं.

सरहिंद-जयनगर की ट्रेन लखनऊ से होकर गुजरेंगी

ट्रेन नंबर 04502 सरहिन्द से जयनगर के लिए 13 व 17 मार्च को दोपहर एक बजे चलकर राजपुरा, अम्बाला कैंट, बराड़ा, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली होते हुए दूसरे दिन लखनऊ रात 1.55 बजे, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी छूटकर जयनगर शाम 07.45 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 04501 जयनगर-सरहिन्द होली विषेष गाड़ी 14 व 18 मार्च को जयनगर से रात साढ़े ग्यारह बजे चलकर दूसरे दिन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम होकर लखनऊ शाम 05:10 बजे ठहराव करते हुए बरेली, मुरादाबाद होकर तीसरे दिन सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, बराड़ा, अम्बाला कैंट, राजपुरा होते हुए सरहिन्द शाम 05.15 बजे पहुंचेगी.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 10:24 ISThomeuttar-pradeshहोली पर घर जाने का है प्लान तो स्पेशल ट्रेनों में सीट है खाली, जानें डिटेल

Source link