UP Famous Street Food: एक दुकान, जिस पर कभी लोगों ने हंसी उड़ाई, आज वहां खाने वालों की कतारें लगी रहती हैं. सालों पहले एक छोटे से कोने में शुरू हुई इस दुकान को कोई नहीं जानता था, लेकिन आज यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुकी है. आखिर क्या है इस दुकान की खासियत, जो इसे दूसरों से अलग बनाती है? आइए जानते हैं. (रिपोर्टः बिन्नू/ बहराइच)