Last Updated:March 07, 2025, 21:51 ISTATM Fraud Chitrakoot : चित्रकूट में एक व्यक्ति के साथ ऐसी ठगी हुई कि सुनने वालों के होश उड़ गए. एक अजनबी ने ऐसा नाटक किया कि सच का पता चलने पर सीधा उसे पुलिस थाने की ओर भागना पड़ा. X
फोटोहाइलाइट्सचित्रकूट में एटीएम ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़.कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालते थे आरोपी.तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 हजार रुपये बरामद.चित्रकूट. डिजिटल युग में जहां सुविधाएं बढ़ रही हैं, वहीं साइबर अपराधी भी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सामने आया है, जहां एटीएम के बाहर खड़े होकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. ये गैंग लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे उड़ा देता था. चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ ऐसी ही ठगी हुई, जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि एक अजनबी ने एटीएम से पैसे निकालने में उसकी मदद करने का नाटक किया और फिर कार्ड बदल दिया. कुछ ही देर बाद उसके खाते से बड़ी रकम निकल गई.
ऐसे चुनते थे शिकार
इस मामले की शिकायत मिलते ही चित्रकूट की राजापुर पुलिस और एसओजी टीम ने जांच शुरू की. एटीएम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीन संदिग्धों की गतिविधियां नजर आईं. पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और छानबीन के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, ये गैंग ऐसे लोगों को निशाना बनाता था, जिन्हें एटीएम के इस्तेमाल में दिक्कत होती थी.
जैसे ही कोई बुजुर्ग या हैरान व्यक्ति एटीएम में पैसा निकालने आता, गैंग का एक सदस्य मदद के बहाने पास खड़ा हो जाता. पहले वो पीड़ित को भ्रमित करता और पिन डालने में सहायता करने की पेशकश करता. इसी दौरान चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लेता. पीड़ित को लगता कि निकासी में कोई तकनीकी समस्या आ गई और वो बिना शक किए चला जाता. इसके बाद आरोपी असली कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से सारे पैसे निकाल लेते.
ऐसे लगाया चूना
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि राजापुर थाना क्षेत्र के कुसेली गांव के रहने वाले रवि कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनके जीजा राजापुर कस्बे में SBI के एटीएम से पैसे निकालने गए थे. वहां मदद करने के नाम पर तीन लोग उनका एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने लगे. बाद में एटीएम कार्ड का गलत पिन होने का बहाना बताकर वहां से चले गए. पीड़ित जब घर पहुंचे तो बारी-बारी से आए तीन मैसेजों में उनके खाते से 23 हजार रुपये कट चुके थे. वापस एटीएम जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था. इसके बाद उन्होंने राजापुर थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.निकले थे शिकार पर
इस मामले की जांच में पुलिस ने आज चौराहा मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर प्रतापगढ़ के रहने वाले दिनेश पटेल, संतोष यादव और अमेठी के रहने वाले माशूक अली को गिरफ्तार किया. उनके पास से 17 हजार रुपये की नकदी, एक दर्जन एटीएम कार्ड, एक स्कॉर्पियो, एक दो पहिया वाहन और दो अवैध तमंचे कारतूस के साथ बरामद हुए. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एटीएम बूथ में लोगों की मदद करने के नाम पर उनका कार्ड बदलकर उनके पैसे निकाल लेते थे. आज भी किसी को शिकार बनाने जा रहे थे तभी उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हर बार नया साथी
पकड़े गए आरोपी दिनेश पटेल पर 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें लूट, हत्या, चोरी और 420 के केस शामिल हैं. माशूक अली पर चार मुकदमे दर्ज हैं और तीसरे आरोपी संतोष यादव पर आठ मुकदमे हैं. इन लोगों के साथ इस गैंग में और कौन-कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है. गैंग का सरगना दिनेश पटेल ऐसी वारदातों के लिए अक्सर नए लोगों को अपने साथ शामिल करता था. पकड़े दो आरोपियों ने इस गैंग के तहत पहली बार वारदात को अंजाम दिया था.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 21:51 ISThomeuttar-pradeshएटीएम से घर पहुंचते ही भागा थाने, आप के साथ भी हो सकता है चित्रकूट जैसा कांड