IND vs NZ Champions Trophy Final 2025 Pitch Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विनर के फैसला 9 मार्च को हो जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस ICC टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं. भारत को अब तक टूर्नामेंट में कोई शिकस्त नहीं दे पाया है, उसने ग्रुप-टॉप करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा, जिसे वह ग्रुप-ए में दूसरे स्थान रही. हालांकि, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका पर शानदार जीत के साथ कीवी टीम ने खिताबी जंग के लिए क्वालीफाई किया. फैंस यह जानने के लिए बेताब होंगे कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला महामुकाबला कैसी पिच पर खेला जाएगा. इसको लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है.
पिच को लेकर आई बड़ी जानकारी
पाकिस्तान की मेजबानी वाल इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. अब 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की पिच को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, टूर्नामेंट में भारत के पिछले चार मैचों की पिचों की तरह बिल्कुल नई नहीं होगी, बल्कि ‘सेमी-फ्रेश’ होगी.
फाइनल की पिच पर अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा जिसका इस्तेमाल दो हफ्ते पहले यानी 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मैच के लिए किया गया था. बता दें कि भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीता था. अभी तक यहां खेले गए तीन मैचों – भारत vs बांग्लादेश, भारत vs पाकिस्तान और भारत vs न्यूजीलैंड के लिए चार अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल किया गया है. रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए तैयार की गई पिच ऐसी नहीं होगी, जिसका पहले इस्तेमाल न किया गया हो. हालांकि, इस पर आखिरी बार वनडे मैच खेले जाने के बाद से 14 दिन हो चुके हैं, जिससे इसे ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है. एक सूत्र ने बताया कि यह पिच सेमी-फ्रेश होगी.रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में 10 पिच हैं, जिनमें से चार का इस्तेमाल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के लिए किया गया है.
ज्यादातर धीमी रहती है पिच
इस मैदान के विकेट अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) तैयार कर रहा है, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को नियंत्रित करता है. यहां की सतह के क्यूरेटर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू सैंडरी हैं, जो ICC अकादमी की पिचों की भी देखभाल करते हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिचें ज्यादातर धीमी और सूखी रही हैं, जिसमें स्पिनरों को थोड़ी मदद मिली है और ऐसा लगता है कि फाइनल के लिए भी विकेट ऐसा ही रहेगा.
आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत-न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी नॉकआउट मैचों में चार बार भिड़ चुके हैं, जिसमें ब्लैककैप्स ने मैन इन ब्लू पर 3-1 की बढ़त हासिल की है. उनके मुकाबलों में 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शामिल हैं. भारत की एकमात्र सफलता उनकी सबसे हालिया भिड़ंत, 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली थी.