15 साल का रिश्ता, 5 दिन पहले शादी… फिर मायके से विदा होने के बाद ससुराल में मौत

admin

15 साल का रिश्ता, 5 दिन पहले शादी... फिर मायके से विदा होने के बाद ससुराल में मौत

Last Updated:March 07, 2025, 17:07 ISTUttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में एक प्रेमी युगल 15 साल से अपनी शादी का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार शादी हो भी गई. मगर, यह शादी खुशी की बजाय मातम में बद गई. शादी के महज 5 दिन बाद ही दुल्हन की मौत हो गई.नई दुल्हन की शादी के 5 दिन बाद मौत.हाइलाइट्समहिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतशादी के 5 दिन बाद दुल्हन की मौतपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा“`हरदोई: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के हरदोई में पांच दिन पहले ही एक प्रेमी-प्रेमिका की शादी हुई थी. मगर, ये शादी लड़की के लिए मौत का कारण बन गई. शादी के 5 दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में दुल्हन की मौत हो गई. मृतका बीएएमएस डॉक्टर थी और लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर में प्रैक्टिस कर रही थी. मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

15 साल का था रिश्तामूल रूप से हरदोई के बंसी नगर की रहने वाली अर्पिता सिंह उर्फ अजीता लखनऊ के गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर थीं. उन्होंने न्यू सिविल लाइन के रहने वाले अंकित वाजपेई से प्रेम विवाह किया था. दोनों 15 साल से एक-दूसरे को जानते थे. अंकित का कपड़ों का कारोबार है, जबकि अर्पिता डॉक्टर थीं. अलग-अलग बिरादरी से होने के बावजूद दोनों ने 2 मार्च को शादी कर ली.

चौथी विदा से लौटी थी दुल्हन वापसशादी के बाद मायके पक्ष ने चौथी विदा कराकर अर्पिता को अपने घर ले गए थे. गुरुवार को वह ससुराल लौटीं, जहां उनकी हालत अचानक बिगड़ गई. मायके पक्ष के अनुसार, ससुरालीजन मौत को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. पहले सास ने करंट लगने की बात कही, फिर दम घुटने से मौत होने का दावा किया.

क्या बोली सास?मृतका की सास ने बताया कि अर्पिता सुबह 8 बजे नहाने गई थी.काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो बाथरूम का दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब नहीं मिला. घबराकर आसपास के लोगों को बुलाया, बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हम लोग शव को घर ले आए और परिवार के लोगों को सूचना दी. मृतक के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई.

मायके वालों का ये आरोपसीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा. पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, मायके पक्ष का कहना है कि सास किरन बेटी की मौत को लेकर अलग-अलग बातें बता रही हैं. पहले सास ने करंट लगने की बात कही, फिर गीजर से निकलने वाले कार्बन मोनो आक्साइड गैस से दम घुटने से मौत होने का दावा किया.
Location :Hardoi,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 17:07 ISThomeuttar-pradesh15 साल का रिश्ता, 5 दिन पहले शादी… फिर मायके से विदा होने के बाद ससुराल में

Source link