CBSE 10वीं, 12वीं में 97% मार्क्स, पिता के सपनों से हुईं इंस्पायर, अब सीए इंटरमीडिएट में किया टॉप 

admin

CBSE 10वीं, 12वीं में 97% मार्क्स, पिता के सपनों से हुईं इंस्पायर, अब सीए इंटरमीडिएट में किया टॉप 

Last Updated:March 07, 2025, 11:55 ISTCA Success Story: कहते हैं न कि अगर पिता के सपने को बच्चे पूरा कर लेते हैं, तो उस पिता के लिए इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो अपने पिता के सपनों से प्रेरणा लेकर CA इंटरमीडिएट…और पढ़ेंCA Success Story: पिता के सपने से इंस्पायर होकर बेटी ने CA इंटरमीडिएट में टॉप किया है.CA Success Story: एक पिता के लिए उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, जब यह पता चले कि वह अपने जिस सपने को पूरा नहीं कर सके थे, उसी सपने को उनकी बेटी ने पूरा किया हो. ऐसी ही कहानी 19 वर्षीय एक लड़की है, जो सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2025 की परीक्षा में टॉपर रहीं. उनकी यह उपलब्धि लगातार मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम दीपांशी अग्रवाल (Deepanshi Agarwal) है.

CA में किया टॉपदीपांशी अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2025 परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल की हैं. उन्होंने 600 में से 521 अंक (86.83%) प्राप्त किए हैं. दीपांशी ने अपने पहले प्रयास में ही सीए इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 में फाउंडेशन परीक्षा दी थी. उन्होंने बताया कि कक्षा 8वीं में उन्हें पता चला कि उनके पिता सीए बनना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से वे ऐसा नहीं कर सके. यही उनकी प्रेरणा बनी.

CBSE बोर्ड में भी रहीं टॉपरCA में टॉपर दीपांशी अग्रवाल हैदराबाद से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने कक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं में 97% अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही वह सीबीएसई कोविड-बैच (2021) की टॉपर भी रही हैं. दीपांशी हमेशा से एक मेधावी छात्रा रही हैं. कक्षा 9वीं और 10वीं में वे करियर को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन मैथ्स में रुचि के कारण उन्होंने कॉमर्स को चुना. कक्षा 11वीं में अकाउंटेंसी ने उन्हें और आकर्षित किया, जिससे वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहीं.

यहां से कर रहे हैं बीकॉमदीपांशी वर्तमान में हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज से बीकॉम कर रही हैं. उन्होंने फाउंडेशन के लिए छह महीने की कोचिंग ली और पास होने के बाद सीए इंटर की तैयारी के लिए भी उसी संस्थान को चुना. दीपांशी ने अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को सफलता का श्रेय दिया, जिन्होंने उनकी तैयारी के दौरान उन्हें मेंटल रूप से संबल प्रदान किया. उनका यह सफर कई छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो CA जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…CUET PG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, exam.ntaonline.in के जरिए आसानी से करें चेकRajasthan PTET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें आवेदन, जानें यहां योग्यता, एग्जाम पैटर्न
First Published :March 07, 2025, 11:55 ISThomecareerCBSE 10वीं, 12वीं में 97% मार्क्स, अब सीए इंटरमीडिएट में किया टॉप 

Source link