Last Updated:March 06, 2025, 19:35 ISTchitrakoot news in hindi today: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी का है जहां रहने वाले फूलचंद जायसवाल ने आज सुबह घर में गमछा से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है.X
फोटोचित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के पीटीओ ने एक ई रिक्शा चालक का रिक्शा जप्त कर थाने मे खड़ा करवा दिया. इससे आहत रिक्शा चालक ने मौत को गले लगा लिया. पीड़ित रिक्शा चालक अपने रिक्शे को छुड़वाने के लिए अधिकारियों से मिन्नतें करता रहा लेकिन अधिकारियों ने पीड़ित की एक न सुनी. इससे पीड़ित टेंशन में आ गया और उसने मौत को गले लगा लिया. यह घटना सुनने के बाद हर कोई पीड़ित के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है.
नंबर ने होने से रिक्शा किया जप्तमामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी का है जहां रहने वाले फूलचंद जायसवाल ने आज सुबह घर में गमछा से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि फूलचंद ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. कल शाम को रिक्शा चलाते वक्त परिवहन विभाग की कर्मचारी दीप्ती त्रिपाठी ने उनका ई रिक्शा पकड़ लिया. ई रिक्शा में नंबर न होने की वज़ह से उसे जप्त कर थाने में जमा करा दिया.
परिजन बोले रिक्शा छोड़ने के लिए पैसे की हुई थी डिमांडपरिजनों ने बताया कि रिक्शा चालक फूलचंद ने उन्हें बताया था कि ई रिक्शा छोड़ने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी. इतना पैसे ना होने की वजह से वह लूटखोर और घूसखोर अधिकारियों का चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गया. पहले भी एक ई रिक्शा उसका पकड़ चुका था जो आज तक नहीं छूटा था. इसके बाद कर्ज लेकर किसी तरह उसने दोबारा सेकेंड हैंड ई रिक्शा लिया था. उसका कर्ज का पैसा अभी तक भरा भी नहीं था कि दोबारा उनका ई रिक्शा पकड़ लिया गया. परिजनों के मुताबिक, रिक्शा छोड़ने के नाम पर 50 हजार की डिमांड की जाने लगी जिससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है.
अधिकारियों ने कही ये बात इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई गई है. यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी का कहना है कि उनके द्वारा कल 12 रिक्शा पकड़े गए थे. मृतक के नाम का कोई भी रिक्शा नहीं पकड़ा गया. मृतक के परिजनों से लगातार ई रिक्शा नंबर मांगा जा रहा जो उन्होंने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 19:35 ISThomeuttar-pradeshफूलचंद का रिक्शा छूट भी गया तो उसे चलाएगा कौन? परिवहन विभाग ने दी ये सफाई