यूपी के इस शहर में अचानक लगी भीषण आग, 50 झुग्गियां हुई राख

admin

comscore_image

Last Updated:March 06, 2025, 18:40 ISTGreater Noida Fire News Today: आग लगने के बाद लगातार कई सिलेंडर के फटने के आवाज़ आई. इससे आग ने भयंकर रूप ले लिया. इसकी वजह से धुआं और आग की तेज लपटें निकलने लगी.X

यूपी के इस शहर अचानक लगी भीषण आग:धू धू कर जली 50 झुग्गियां, मची अफ़रा तफ़री, आगग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में भीषण आग लग गई. आग लगने से हड़कंप बच गया. आपको बता दें कि इसमें 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंची और कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि अभी भी आग बुझाने का काम किया जा रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है.

100 से अधिक झुग्गियां को बचायामुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देर रात को बहलोलपुर गांव में जोगी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी. शुरुआत में दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था लेकिन वहां आकर भयंकर रूप लेने की वजह से सात और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ लोगों को झुग्गियों से बाहर निकाला. आग लगने से 50 से अधिक झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गई हैं. 50 से 100 झुग्गियों को बचा लिया गया है.इस वजह से लगी भीषण आगआग लगने के बाद लगातार कई सिलेंडर के फटने के आवाज़ आई. इससे आग ने भयंकर रूप ले लिया. इसकी वजह से धुआं और आग की तेज लपटें निकलने लगी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आगे बताया कि देर रात तक आग बुझाने का काम जारी रहा. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना हमें नहीं मिली है. यहां से लगभग सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 18:40 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में अचानक लगी भीषण आग, 50 झुग्गियां हुई राख

Source link