India or New Zealand Who will David Miller support in Champions Trophy final angery on ICC over scheduling | भारत या न्यूजीलैंड…चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर? आईसीसी पर निकाला अपना गुस्सा

admin

India or New Zealand Who will David Miller support in Champions Trophy final angery on ICC over scheduling | भारत या न्यूजीलैंड...चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर? आईसीसी पर निकाला अपना गुस्सा



Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. अफ्रीकी टीम के मैच में विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने नाबाद 100 रन बनाए. उनका सैकड़ा बेकार हो गया. न्यूजीलैंड अब फाइनल में 9 मार्च को भारत से भिड़ेगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने सारे मैच यहीं खेले हैं.
मिलर के बयान ने चौंकाया
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद मिलर ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने का ऐलान किया. जिस टीम के खिलाफ वह सेमीफाइनल हारे हैं, उसी का समर्थन वह 9 मार्च को करेंगे. उन्होंने फाइनल के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ””मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा. मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा.” मिलर ने हालांकि भारत टीम की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा, ”दोनों ही बहुत अच्छी टीम हैं. भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उनकी टीम कितनी अच्छी है. वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास वास्तव में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यह शानदार मुकाबला होगा.”
आईसीसी पर निकाला गुस्सा
मिलर ने इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुबई से लौटने के बाद लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलना उनकी टीम के लिए आदर्श स्थिति नहीं थी. कराची में ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलने के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगली सुबह तड़के दुबई के लिए उड़ान पकड़नी पड़ी. हाइब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप चरण के मैच के परिणाम आने तक दुबई में डेरा डालना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले ही बढ़ी BCCI की टेंशन, कोलकाता-लखनऊ मैच पर छाए संकट के बादल
शेड्यूल पर उठाए सवाल
दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी से शीर्ष स्थान पर रहा था और भारत के ग्रुप ए में चोटी पर रहने के कारण उसे सेमीफाइनल खेलने के लिए वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा. इस मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले मिलर ने कहा, ‘‘यह भले ही एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है लेकिन कहने का मतलब यह है कि हमें ऐसा करना पड़ा. मैच के तुरंत बाद अगली सुबह हमें तड़के विमान पकड़ना पड़ा ताकि हम सही समय पर दुबई पहुंच सके.”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद विराट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
‘यह अच्छी स्थिति नहीं थी’
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिलर के हवाले से कहा, ‘‘सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा. यह अच्छी स्थिति नहीं थी. ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था. लेकिन फिर भी यह कोई आदर्श स्थिति नहीं थी.” मिलर की यह टिप्पणी उनके साथी रासी वान डेर डुसेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने से भारत को फायदा होने का जिक्र किया था.



Source link