‘शादी के बाद से ही मेरे…’ पति के मर्डर से ‘खुश’ थी पत्नी, पुलिस ने पकड़ा, बताई ऐसी वजह, दंग रह गए अफसर – wife got killed her Husband brutally with lover help who object illicit relationship in sitapur police got stunned to know shocking reason

admin

'शादी के बाद से ही मेरे...' पति के मर्डर से 'खुश' थी पत्नी, पुलिस ने पकड़ा, बताई ऐसी वजह, दंग रह गए अफसर - wife got killed her Husband brutally with lover help who object illicit relationship in sitapur police got stunned to know shocking reason

Last Updated:March 06, 2025, 17:39 ISTUP News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी संजय वर्मा का शव कुछ दिन पहले नहर के पास मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.संजय वर्मा की पत्नी पर शक जाहिर किया था. उनका कहना …और पढ़ेंयूपी के सीतापुर में संजय वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज किया खुलासा, पत्नी ने करवाई थी हत्या…संदीप मिश्रा. सीतापुर. यूपी के सीतापुर में 27 फरवरी को लापता हुए संजय वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पत्नी नेहा ने अपने अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति संजय की हत्या करवाई थी. नेहा ने अपने प्रेमी बादशाह आलम के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये में सुपारी दी. पुलिस ने पत्नी नेहा सहित उसके प्रेमी बादशाह सहित किलर मोहित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. एक अन्य आरोपी रवि की तलाश में जारी है. पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है.

थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी संजय वर्मा की पांच वर्ष पहले नेहा के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद नेहा का गांव के ही रहने वाले बादशाह से अवैध संबंध हो गए. इस बात की जानकारी जब संजय को हुई तो वह विरोध करने लगा. पति के लगातार विरोध करने पर संजय को रास्ते से हटाने के लिए नेहा और बादशाह ने मिलकर प्लान बनाया. गांव के मोहित वर्मा और रवि को एक लाख रुपये का लालच देकर हत्या की साजिश में शामिल कर लिया.

26 फरवरी को आरोपियों ने बाजार चलने का बहाना बनाकर संजय को बाइक से सुनसान जगह ले गए. पहले से तैयार चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को बाराबंकी की नहर में फेंक दिया. 27 फरवरी को नेहा ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया. पुलिस ने संजय की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच3 मार्च को बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र की नहर से एक अज्ञात शव बरामद हुआ. सूचना पाकर मानपुर थाना पुलिस बाराबंकी पहुंची. अज्ञात शव की शिनाख्त लापता संजय के रूप में हुई. पुलिस ने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई. नेहा, उसके प्रेमी बादशाह और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

वारदात में इस्तेमाल बाइक और चाकू भी बरामद कर लिया गया है. संजय वर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया ‘मुख्य आरोपी पत्नी नेहा, प्रेमी बादशाह और एक हत्यारे को पकड़ लिया गया है. एक अन्य आरोपी रवि अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. अवैध संबंधों की वजह से नेहा ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की खौफनाक साजिश रच डाली.’
Location :Sitapur,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 17:39 ISThomeuttar-pradeshपति के मर्डर से ‘खुश’ थी पत्नी, पुलिस ने पकड़ा, बताई ऐसी वजह, दंग रह गए अफसर

Source link