india vs new zealand icc event final head to head record fans will shocked | IND vs NZ: ICC इवेंट के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, डराने वाले हैं आंकड़े

admin

india vs new zealand icc event final head to head record fans will shocked | IND vs NZ: ICC इवेंट के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड, डराने वाले हैं आंकड़े



IND vs NZ ICC Event Final Head to Head: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है. यह मैच 9 मार्च को दुबई में होगा, जहां टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले खेले हैं और जीते हैं. इसके अलावा भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया भी है. कुल मिलाकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को अनुभव और मनोबल दोनों में कीवियों की तुलना में बढ़त नजर आ रही है. आइए इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के ICC इवेंट के फाइनल का हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेते हैं.
दुबई में होना है मैच
अगर यह फाइनल मैच पाकिस्तान की जमीन पर होता तो न्यूजीलैंड के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता था, क्योंकि हाल-फिलहाल में ब्लैक कैप्स ने पाकिस्तान की धरती पर लगातार 7 मैच जीते हैं. यह अपने आप में रिकॉर्ड की बराबरी है. टीम इंडिया ने भी फरवरी 2006 से जून 2008 तक पाकिस्तान में लगातार 7 मैच जीते थे.दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया है. 
दवाब झेलने वाली टीम होगी विजेता
आईसीसी नॉकआउट प्रतियोगिता के फाइनल में जो टीम बेहतर तरीके से दबाव झेलेगी, वह विजेता होगी. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार क्वालीफाई कर चुकी है तो न्यूजीलैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंच रही है. भारतीय टीम के पास 9 मार्च को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकाने का सुनहरा अवसर है.
विलियमसन-विराट पर सबकी नजरें
न्यूजीलैंड की सनसनी रचिन रविंद्र ने पांच वनडे शतक अभी तक लगाए हैं. यह पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही आए हैं. भारत को उनसे सावधान रहना होगा. इसके अलावा केन विलियमसन भी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने आईसीसी प्रतियोगिताओं में अब तक चार शतक लगाए हैं और भारत के खिलाफ भी मौजूदा टूर्नामेंट में भी शानदार पारी खेली है. विलियमसन और विराट कोहली का बल्ला सही समय पर गरज रहा है और फाइनल में दोनों टीमों के साथ इन दो दिग्गजों के बीच की भिड़ंत भी देखने लायक होगी.
ICC इवेंट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत-न्यूजीलैंड के ICC इवेंट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दो बार आमना-सामना हुआ है. पलड़ा न्यूजीलैंड का भारी है. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में और दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ी हैं. दोनों ही बार कीवी टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में देखना यह होगा कि आगामी मैच में न्यूजीलैंड इस सिलसिले को बरकरार रखती है या भारत पलटवार करता है.



Source link