Jason Gillespie called pakistan interim head coach aaqib javed a clown | Jason Gillespie: पाकिस्तान टीम का कोच जोकर है.. जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद को लेकर क्यों कहा ऐसा?

admin

Jason Gillespie called pakistan interim head coach aaqib javed a clown | Jason Gillespie: पाकिस्तान टीम का कोच जोकर है.. जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद को लेकर क्यों कहा ऐसा?



Jason Gillespie on Aaqib Javed: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद को जोकर कहा है. गिलेस्पी ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच का पद छोड़ दिया था. अब उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में इस पद के लिए अभियान चलाने के लिए कोच आकिब जावेद की आलोचना की करते हुए उन्हें ‘जोकर’ करार दिया. गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसा कहा.
आकिब जावेद ने दिया था ये बयान 
गिलेस्पी की यह रियक्शन आकिब जावेद के इस आरोप के बाद आया है कि लगातार मैनेजमेंट और टीम कर्मियों के बदलाव ने पाकिस्तान के प्रदर्शन को सभी फॉर्मेट्स में प्रभावित किया है. मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत से हार के साथ ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा. इतना ही नहीं, उन्हें टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. बांग्लादेश के खिलाफ उनका अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
पाकिस्तान की लिमिटेड ओवरों की टीम में हाल ही में हुए बदलाव की घोषणा करने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘पिछले दो सालों में हमने करीब 16 कोच और 26 सेलेक्टर्स बदले हैं. आप दुनिया की किसी भी टीम पर यह फॉर्मूला लागू करें, मुझे लगता है कि वे भी इसी स्थिति में होंगी. जब तक आप ऊपर से नीचे तक चेयरमैन से लेकर नीचे तक सही स्थिरता नहीं लाते, तब तक आपकी टीम आगे नहीं बढ़ पाएगी.’
गिलेस्पी ने किया पोस्ट
गिलेस्पी ने जावेद के इस बयान को ‘हास्यास्पद’ बताया. गिलेस्पी को पिछले अप्रैल में दो साल के लिए पाकिस्तान का टेस्ट कोच नियुक्त किया गया था. लेकिन असफल शुरुआत के बाद आठ महीने से भी कम समय में ही साउथ अफ्रीका में एक सीरीज से पहले उन्होंने पद छोड़ दिया गिलेस्पी दो महीने से भी कम समय में पाकिस्तान क्रिकेट का यह पद छोड़ने वाले दूसरे विदेशी थे, क्योंकि इससे पहले अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने लिमिटेड ओवर के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. गिलेस्पी ने अब पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आकिब सभी फॉर्मेट में कोच बनने के लिए प्रचार कर रहे थे. वह गैरी () और मुझे कम आंक रहे थे. वह एक जोकर हैं.’



Source link