विदेश में नौकरी पाने का मौका, हजारों पदों पर हो रही भर्ती, लाखों में है सैलरी, फटाफट करें अप्लाई

admin

विदेश में नौकरी पाने का मौका, हजारों पदों पर हो रही भर्ती, लाखों में है सैलरी

Last Updated:March 06, 2025, 13:28 ISTIsrael Japan Germany Job News: अमेठी के बेरोजगारों के लिए सेवायोजन विभाग ने इसराइल, जापान और जर्मनी में नर्सिंग केयर गीवर सहायक नर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन के लिए उम्र 25-45 वर्ष और नर्सिंग डिप्ल…और पढ़ेंX

रोजगार संगम कार्यालय पर युवाहाइलाइट्सअमेठी के बेरोजगारों के लिए विदेश में नौकरी का मौका.इसराइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग पदों पर भर्तियां.सैलरी लाखों में, आवेदन के लिए उम्र 25-45 वर्ष.रिपोर्ट आदित्य कृष्ण अमेठी बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समय-समय पर सेवायोजन विभाग की तरफ से विभिन्न नौकरियां बेरोजगारों को दी जाती है एक बार फिर सेवायोजन विभाग की तरफ से बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है. जहां अमेठी के बेरोजगार विदेश में जाकर अपना परचम नौकरी के माध्यम से लहराएंगे और लाखों रुपए की तनख्वाह भी उन्हें दी जाएगी. अमेठी के बेरोजगारों के लिए विदेश जाने का या सुनहरा मौका है. इसके लिए उनसे आवेदन मांगे जा रहे हैं. कोई भी बेरोजगार अपना आवेदन कर नौकरी पा सकता है. सेवायोजन विभाग की तरफ से अमेठी के बेरोजगारों के लिए इसराइल जापान और जर्मनी में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है नर्सिंग केयर गीवर सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. इजराइल में कुल 5000 वैकेंसी  निकली है. इसके अलावा जापान में 50 पदों के साथ जर्मनी में 250 सहायक नर्स पदों की भर्तियां निकली है.

यह होना चाहिए योग्यता और उम्र

आवेदन के लिए इच्छुक बेरोजगार युवा की उम्र 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही योग्यता की बात करें तो नर्सिंग की पढ़ाई के साथ डिप्लोमा पूर्ण होना चाहिए. अभ्यर्थी सेवायोजन संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर नौकरी का लाभ ले सकते हैं. आवेदन के बाद उन्हें स्किल डेवलपमेंट संस्थान की तरफ से वहां की भाषा और अन्य जानकारियां सीखाकर उन्हें वीजा प्रदान कर नौकरी का लाभ दिया जाएगा.

रोजगार के साथ विदेश जाने का मिलेगा मौका

सहायक सेवायोजन अधिकारी अनुपम रानी ने बताया कि यह  खासकर के अमेठी के बेरोजगारों के लिए विदेश जाने का सुनहरा मौका है. इससे वह विदेश जाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जर्मनी के लिए लगभग ढाई लाख का वेतन, इसराइल के लिए डेढ़ लाख के साथ जापान के लिए 1 लाख से अधिक की सैलरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक अभ्यर्थी  हैं और इस क्षेत्र के हो, वह सेवायोजन के संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नौकरी का लाभ ले सकते हैं.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 13:28 ISThomecareerविदेश में नौकरी पाने का मौका, हजारों पदों पर हो रही भर्ती, लाखों में है सैलरी

Source link