Mitchell Santner Statement: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर बयान दिया है. बता दें कि दोनों टीमें खिताब के लिए 9 मार्च को दुबई में आमने-सामने होंगी. भारत दो बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है, जिसमें एक बार श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा. आखिरी बार भारत ने 2013 में यह टूर्नामेंट जीता था. वहीं, न्यूजीलैंड को पिछले 25 सालों से इस टूर्नामेंट को जीतने का इंतजार है. न्यूजीलैंड एक ही बार यह टूर्नामेंट जीता है. आगामी खिताबी जंग को लेकर कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने बयान दिया है.
साउथ अफ्रीका को रौंदकर फाइनल में एंट्री
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण फाइनल से पहले टॉस फैक्टर के बारे में बात की. कीवी टीम ने 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. जीत के बाद सेंटनर से इस मेगा फाइनल के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले से उन्हें क्या सीख मिली. कीवी कप्तान ने बताया कि वे इस बड़े फाइनल में टॉस जीतना चाहेंगे, क्योंकि पिछले मैच में वे भारत पर दबाव बनाने में सफल रहे थे.
टॉस को बताया अहम
सेंटनर ने मैच के बाद कहा, ‘यह एक बहुत अच्छा अहसास है. आज हमें एक अच्छी टीम ने चुनौती दी. हम दुबई जाएंगे जहां हमने पहले ही भारत का सामना किया था. हम आराम करेंगे और फिर से जाएंगे. हमने स्पष्ट रूप से उन पर एक नजर डाली, उन्होंने हमें देखा. लेकिन आप इस बात को समझ सकते हैं कि कौन सी चीज काम कर रही है और कौन सी नहीं.’ अपने साथियों की तारीफ करते हुए सैंटनर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने टॉप तीन विकेट चटकाने के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हां और जाहिर है टॉस जीतना भी अच्छा हो सकता है.’
भारत को हराकर चैंपियन बना था न्यूजीलैंड
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने 2000 में आयोजित हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराकर ही खिताब पर कब्जा जमाया था. इस टूर्नामेंट में आगामी मुकाबलों इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ तीसरा ही मैच होगा. पिछले दो मुकाबलों में एक न्यूजीलैंड ने तो एक भारत ने जीता. मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर ग्रुप-ए में टॉप किया.