शराब के ठेके पर हल्ला बोलती नहीं अब शराब बेचती दिखेंगी महिलाएं! यूपी के इस जिले में बहू से लेकर दादी तक ने किया ठेकों के लिए आवेदन

admin

comscore_image

Last Updated:March 06, 2025, 12:35 ISTअक्सर आपने शराब और अवैध शराब को लेकर महिलाओं को विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार मामला पूरा उलटा है. दरअसल, इस बार पुरुषों की अपेक्षा कम उम्र से लेकर अधिक उम्र तक की महिलाओं ने शराब के लाइसेंस के…और पढ़ेंX

आबकारी कार्यालय में आवेदन की जांच करते अधिकारीहाइलाइट्सअमेठी में 21 से 87 साल की महिलाओं ने शराब लाइसेंस के लिए आवेदन किया.महिलाओं के आवेदन से सरकार को 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.महिलाएं लाइसेंसी हो सकती हैं, लेकिन शराब पुरुष ही बेचेंगे.अमेठी: शराब  वैसे तो सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन शराब से ही सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को मिलता है. ऐसे में इस बार का आंकड़ा अमेठी में दिलचस्प है. वैसे अक्सर आपने शराब को लेकर महिलाओं को विरोध करते हुए सुना होगा, लेकिन इस बार पुरुषों की अपेक्षा कम उम्र से अधिक उम्र तक की महिलाओं ने ही इस कारोबार में उतारने का फैसला लिया है और पुरुषों की अपेक्षा कम उम्र से ज्यादा उम्र की महिलाओं का आवेदन इस बार अधिक है. बात अगर अमेठी की करें तो अमेठी जिले में इस बार महिलाओं ने दिलचस्पी दिखाई है, जिसमें 21 साल की बहू से लेकर 87 साल की दादी मां तक ने आवेदन किया है.

जिले को प्राप्त हुए हैं 2907 आवेदन 

हैरान कर देने वाली बात यह है कि जो महिलाएं कभी शराब का विरोध करती थीं अब खुद इस कारोबार में उतरने के लिए तैयार हैं. जिले में देशी, अंग्रेजी और भांग की 235 दुकानों के लाइसेंस के लिए कुल 2,907 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. खास बात यह है कि 21 साल की बहू से लेकर 87 साल की दादी मां तक ने शराब दुकान के लिए आवेदन किया है. परंपरागत रूप से पुरुषों के वर्चस्व वाले इस व्यवसाय में अब महिलाएं भी रोजगार और आय बढ़ाने के उद्देश्य से आगे आ रही हैं. आबकारी विभाग के अनुसार, इस बार लाइसेंस के आवेदनों से सरकार को 15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

21 साल  से 87 साल तक की महिलाओं ने किया आवेदन

आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आर्य ने बताया कि इस बार के आवेदन में 21 साल से 87 साल तक की महिलाओं ने अपने आवेदन किए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के आवेदन करने पर उनके लाइसेंसी होने पर कोई रोक नहीं है. महिलाएं लाइसेंसी जरूर हो सकती है, लेकिन शराब उनके घर का पुरूष ही बेचेगा. जो भी राजस्व प्राप्त हुए हैं उसमें कुल 15 करोड़  रुपए की प्राप्ति हुई है और इस बार की आवेदन में आधी आबादी का योगदान अधिक है.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 12:21 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस जिले में बहू से लेकर दादी तक ने किया शराब ठेकों के लिए आवेदन

Source link