डिविलियर्स को पछाड़ा… द्रविड़-स्मिथ की बराबरी, विलियम्सन के टारगेट पर रोहित| Hindi News

admin

डिविलियर्स को पछाड़ा... द्रविड़-स्मिथ की बराबरी, विलियम्सन के टारगेट पर रोहित| Hindi News



NZ vs SA: फैब-4 के स्टार केन विलियम्सन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली. उन्होंने शतकीय पारी के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में विलियम्सन ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. अब वह स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं. अब उनके रडार पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है.
विलियम्सन का 48वां शतक
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. केन विलियम्सन और युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अफ्रीकी गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया. पहले रचिन रवींद्र ने रिकॉर्डतोड़ शतक ठोका, इसके बाद विलियम्सन ने बल्ले से हल्ला बोला. विलियम्सन ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक लगाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की संख्या 48 तक पहुंचा दी है. 
टारगेट पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
48 इंटरनेशनल शतक ठोक विलियम्सन दिग्गज एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. उन्होंने दिग्गज राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली. अब उनके टारगेट पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है. हिटमैन सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले  बल्लेबाजों की लिस्ट में में 49 शतक के साथ  10वें नंबर पर हैं जबकि विलियम्सन 14वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. 
ये भी पढ़ें… SA vs NZ SF2: पहले इंग्लैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड ने छीना ताज… 2 हफ्ते में तीन बार टूटा ये महारिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
कीवी टीम ने अफ्रीका के खिलाफ विलियम्सन और रचिन रवींद्र के शतकों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 363 रन टांग दिए. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. इंग्लैंड के खिलाफ कंगारू टीम ने 356 रन चेज किए थे. 



Source link