sachin tendulkar stormy batting at age of 51 india vs australia masters league shane watson ben dunk century | India Masters vs Australia Masters: 7 चौके.. 4 छक्के और 64 रन! 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर का धूम-धड़ाका, खेली तूफानी पारी

admin

sachin tendulkar stormy batting at age of 51 india vs australia masters league shane watson ben dunk century | India Masters vs Australia Masters: 7 चौके.. 4 छक्के और 64 रन! 51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर का धूम-धड़ाका, खेली तूफानी पारी



Sachin Tendulkar: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में जलवा बिखेर रहे हैं. सचिन इंडिया मास्टर्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच हुए मुकाबले में तेंदुलकर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. हालांकि, अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन सचिन के चौके-छक्कों की बरसात का फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 64 रन की पारी खेली.
7 चौके.. 4 छक्के और 64 रन
51 साल की उम्र में भी सचिन तेंदुलकर का बैटिंग स्टाइल बिलकुल उनके पुराने दिनों जैसा ही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मुकाबले में सिर्फ 33 गेंदों में 64 रन जड़ दिए. इस तूफानी पारी में सचिन ने 7 चौके और 4 छक्के भी जमाए. इतना ही नहीं, उन्होंने 27 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया. हालांकि, वह टीम को जिता नहीं पाए. उनकी बैटिंग देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस उम्र में भी वह कितने फिट हैं.
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
वॉटसन-डंक ने ठोके शतक
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और बेन डंक ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए इस मुकाबले में नाबाद सेंचुरी बनाई. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इनके शतकों के दम पर ही 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 269 रनों का पहाड़ सा स्कोर बोर्ड पर लगाया. वॉटसन ने 52 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के थे. वहीं, डंक ने 53 गेंदों में 132 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.
95 रन से हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया से मिले टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 174 रन पर ढेर हो गई, जिससे उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. सचिन तेंदुलकर के 64 रन के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज नहीं चला. ऑस्ट्रेलिया के जेवियर डोहर्टी ने पंजा खोला. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 



Source link