कौशांबी में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, ISI से था संपर्क.

admin

कौशांबी में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, ISI से था संपर्क.

Last Updated:March 06, 2025, 07:28 ISTUP STF News: जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों के साथ सीधे संपर्क मे…और पढ़ेंबब्बर खालसा का आतंकी पकड़ाया.हाइलाइट्सयूपी एसटीएफ ने बब्बर खालसा के आतंकी को गिरफ्तार किया.आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी में पकड़ा गया.आतंकी से विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद.कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बब्बर खालसा के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से सीधे सम्पर्क में था. एसटीएफ के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह, जो पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है, गुरुवार सुबह लगभग 3 बजकर 20 मिनट पर यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया. ये आतंकी बीते साल सितंबर के महीने में 9 तारीख को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था. ये गिरफ्तारी कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है. यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी से काफी विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद किए हैं. उसमें 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 मिमी, 13 कारतूस 7.62×25 मिमी विदेशी निर्मित सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर बरामद किया है. गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी ब्रांड हुआ.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के कुर्लियान गांव का निवासी मसीह कथित तौर पर बीकेआई के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी से जुड़ा हुआ है और वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में भी था. ऑपरेशन के दौरान यूपी एसटीएफ ने तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड सहित विस्फोटक और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. एसटीएफ ने कहा कि मसीह 24 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था. उसके नेटवर्क और संभावित आतंकी साजिशों को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.
First Published :March 06, 2025, 06:46 ISThomeuttar-pradeshसो रहा था UP, जाग रहे थे STF वाले, रात में बब्बर खालसा के आतंकी को पकड़ लिया

Source link