Champions Trophy Kane Williamson made great record in ODI cricket joined club of Sachin Lara and Virat | champions trophy: केन विलियम्सन ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, सचिन-लारा और विराट के क्लब में शामिल

admin

Champions Trophy Kane Williamson made great record in ODI cricket joined club of Sachin Lara and Virat | champions trophy: केन विलियम्सन ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, सचिन-लारा और विराट के क्लब में शामिल



Kane Williamson Record: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उन्होंने लाहौर में बुधवार (5 मार्च) को 94 गेंद पर 104 रन बनाए. इस दौरान विलियम्सन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 19000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.
19 हजार रन बनाने वाले 16वें खिलाड़ी
विलियम्सन ने पारी के 20वें ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर एक रन लेकर 19 हजार रन पूरे किए. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. विलियम्सन के अलावा रचिन रवींद्र ने 101 गेंद पर 108 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: क्या विराट कोहली को पहले से पता था स्मिथ के रिटायरमेंट का फैसला? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
स्पेशल क्लब में विलियम्सन
विलियम्सन 440 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने 399 पारियों में ऐसा कर लिया था. उनके बाद भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का नंबर आता है. तेंदुलकर ने 432 पारियों और लारा ने 433 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.
ये भी पढ़ें: David Warner Movie: अल्लू अर्जुन के फैन डेविड वॉर्नर ने फिल्मों में किया डेब्यू, ‘रॉबिनहुड’ में मचाएंगे धमाल
शानदार फॉर्म में विलियम्सन
विलियम्सन हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 81 रन बनाए थे. इसके अलाव पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ हुई ट्राई सीरीज में भी शतक ठोके थे. उन्होंने 10 फरवरी को लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाए थे.



Source link