IND-PAK के बीच होगी सीरीज? पाकिस्तान पहुंचे राजीव शुक्ला ने किया साफ, मेजबानी की कर दी तारीफ

admin

IND-PAK के बीच होगी सीरीज? पाकिस्तान पहुंचे राजीव शुक्ला ने किया साफ, मेजबानी की कर दी तारीफ



BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पीसीबी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल देखने लाहौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के बारे में भी बात की. उन्होंने साफ कर दिया कि इसका फैसला भारत सरकार के हाथों में है. साथ ही उन्होंने दुबई की पिच पर लगातार मैच होने के भारत के फायदे पर भी अपना रिएक्शन दिया.
क्या बोले राजीव शुक्ला?
शुक्ला ने बुधवार को पाकिस्तानी मीडिया से कहा, ‘जहां तक ​​आप दोनों देशों के बीच क्रिकेट के बारे में पूछ रहे हैं तो यह बहुत स्पष्ट है कि यह (भारतीय) सरकार का फैसला है. भारत की सरकार जो भी कहेगी, हम उनके अनुसार चलेंगे. पाकिस्तान लंबे समय के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और यह अच्छी बात है. उन्होंने इसका अच्छे से आयोजन किया है. यह सच है कि दोनों देशों के प्रशंसक चाहते हैं कि टीमें खेलें, लेकिन बीसीसीआई की नीति रही है कि द्विपक्षीय मैच एक-दूसरे की धरती पर ही होने चाहिए ना कि किसी तीसरे (या) तटस्थ स्थल पर और पीसीबी की भी ऐसी ही नीति होगी.’
हर देश मेजबानी को तैयार
शुक्ला ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई की लगातार यही नीति रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी एक प्रावधान है जो सरकार की सहमति के बारे में है. यह एक बड़ा प्रावधान है इसलिए यह सरकार की सहमति के दृष्टिकोण से होता है. हर दूसरा देश भारत-पाकिस्तान की मेजबानी करने की पेशकश करेगा, कौन नहीं करेगा? हम अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं, लेकिन वे विचार-विमर्श के बाद फैसला करते हैं. जब सरकार कोई फैसला लेती है तो वह कई पहलुओं पर विचार करने के बाद लेती है. यह उनका आंतरिक मामला है.’
ये भी पढ़ें… NZ vs SA: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी फाइनल की जंग, रवींद्र-विलियम्सन के तूफान में उड़ा अफ्रीका, मिला रिटर्न टिकट
दुबई की पिच पर क्या बोले उपाध्याक्ष
राजीव शुक्ला ने भारत को पिच के फायदे पर कहा, ‘जब आईसीसी स्तर पर यह निर्णय लिया गया था तो यह तय किया गया था कि भारत के मैच दुबई में होंगे और बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे इसलिए यह निष्पक्ष या अनुचित का सवाल नहीं है. भारतीय टीम पिचों पर निर्भर नहीं करती है, यहां तक ​​कि वहां (दुबई में) भी अलग-अलग तरह की पिचें हैं. टीम अपने प्रदर्शन के आधार पर खेलती है, खिलाड़ी अपनी ताकत के आधार पर खेलते हैं और पिचों पर निर्भर नहीं होते हैं.’



Source link