Champoions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 मार्च को भिड़ेंगी. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई जिसके चलते मुकाबला दुबई में होगा, जहां की पिच बड़ा मुद्दा बनी हुई है. पिच के मुद्दे पर पहले कोच गौतम गंभीर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया और अब स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी सनसनीखेज बयान देकर सभी को सरप्राइज कर दिया है.
गंभीर ने दिया था करारा जवाब
गौतम गंभीर ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद दुबई की पिच पर टीम के फायदे को लेकर साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई फायदा टीम इंडिया को नहीं मिल रहा है. लेकिन मोहम्मद शमी विपरीत नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि पिच का फायदा मिल रहा है. जिसके बाद मुद्दा और भी तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
क्या बोले शमी?
मोहम्मद शमी दुबई में हुए भारत के सभी मुकाबलों में अभी तक पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते नजर नहीं आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. शमी ने मंगलवार को कहा, ‘इससे हमें निश्चित रूप से मदद मिली क्योंकि हम परिस्थितियों और पिच के व्यवहार को जानते हैं. यह एक प्लस पॉइंट है कि आप सभी मैच एक ही स्थान पर खेल रहे हैं.’
ये भी पढे़ं… NZ vs SA: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी फाइनल की जंग, रवींद्र-विलियम्सन के तूफान में उड़ा अफ्रीका, मिला रिटर्न टिकट
आईसीसी के नियम से खुश नहीं शमी
शमी ने संवाददाताओं से आईसीसी के नियम से कहा, ‘हम रिवर्स करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप खेल में लार का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. हम लगातार लार के उपयोग की अनुमति देने की अपील कर रहे हैं और रिवर्स स्विंग के साथ यह दिलचस्प होगा.’