Champions Trophy: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन और युवा स्टार रचिन रवींद्र ने लाहौर में बुधवार को तहलका मचा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक लगाया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. रचिन ने 101 गेंद पर 108 रन बनाए. वहीं, विलियम्सन ने 94 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन बनाए. रचिन और विलियम्सन ने अपनी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
19 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
न्यूजीलैंड की टीम के लिए इस चैंपियंस ट्रॉफी में 5 शतक लग चुके हैं. उसने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए 4 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कीवी टीम ने 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. भारत के लिए 2002, ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 और बांग्लादेश के लिए 2017 में 3-3 शतक बने थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी3 – क्रिस गेल, 20062 – सौरव गांगुली, 20002 – सईद अनवर, 20002 – हर्शल गिब्स, 20022 – उपुल थरंगा, 20062 – शेन वॉटसन, 20092 – शिखर धवन, 20132 – रचिन रवींद्र, 2025
केन विलियम्सन से आगे रवींद्र
रचिन रवींद्र आईसीसी वनडे टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने कुल 5 शतक लगाए हैं. रवींद्र ने 3 शतक 2023 वर्ल्ड कप में लगाए थे. वह इस चैंपियंस ट्रॉफी में 2 शतक लगाए हैं. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन ने 4 और नाथन एस्टल ने 3 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या विराट कोहली को पहले से पता था स्मिथ के रिटायरमेंट का फैसला? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक22 – डेवोन कॉनवे28 – रचिन रवींद्र30 – डेरिल मिशेल56 – केन विलियमसन64 – नाथन एस्टल
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
केन विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना चौथा शतक लगाया. वह न्यूजीलैंड के लिए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उनसे आगे नाथन एस्टल और रॉस टेलर हैं. एस्टल ने भारत और टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5-5 शतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका की अगर बात करें तो उसके खिलाफ केन विलियम्सन से ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने ठोके हैं. तीनों दिग्गजों के नाम 5-5 सेंचुरी है.
ये भी पढ़ें: David Warner Movie: अल्लू अर्जुन के फैन डेविड वॉर्नर ने फिल्मों में किया डेब्यू, ‘रॉबिनहुड’ में मचाएंगे धमाल
21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
रचिन और विलियम्सन के बीच 164 रन की साझेदारी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रचिन और विलियम्सन ने 2004 में ओवल में यूएसए के खिलाफ नाथन एस्टल और स्कॉट स्टायरिस के बीच 163 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया. यह टूर्नामेंट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सर्वोच्च साझेदारी है, जिसने 2009 में सेंचुरियन में पॉल कॉलिंगवुड और ओवैस शाह के बीच 163 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया.
रचिन और विलियम्सन के नाम स्पेशल रिकॉर्ड
रचिन ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अब तक 13 पारियां खेली हैं और 5 शतक ठोके हैं. वह सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाए वाले खिलाड़ी हैं. शिखर धवन ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में ऐसा 15 पारियों में किया था. दूसरी ओर, विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में शतक लगाया. वह एक टीम के लिए खिलाफ ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं. साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन वनडे में शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.