Last Updated:March 05, 2025, 18:18 ISTAgra Latst News : आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में रहने वाली एक महिला अपनी ननद के पास में रहती थी. महिला के घर के सामने ही उसका भांजा रहता था. महिला उसे घर में बुलाने लगी. मामी-भांजा का रिश्त…और पढ़ेंUP News : आगरा में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में मामा-भांजी में हुआ प्यार, फिर एक मर्डर से मची सनसनी…हाइलाइट्सआगरा में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.मृतका के बेटे का मामी से अवैध संबंध था.पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की, आरोपी फरार.आगरा. आगरा में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश बोरे में मिली. राहगीरों ने बोरे में बंद महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मृतिका की पहचान थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में गीता के रूप में हुई. वह अपने परिवार के साथ रहती थी. मृतका के बेटे का अपनी मांमी से अवैध संबंध था. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की वजह इसे ही माना है. आरोप है कि मृतका के भाई ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. हत्या के बाद से ही मृतक महिला का भाई फरार है.
पुलिस ने बताया कि मृतका गीता देवी और उसका पति प्रताप सिंह माता वाली गली टेढ़ी बगिया में रहते थे. दोनों मजदूरी करते थे. तीन बच्चे हैं. बेटी रोशनी की शादी हो गई है. बड़ा बेटा भूरा 19 साल का है. गीता के घर के सामने ही उसका भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ रहता था. रवि की पत्नी अपने भांजे भूरा को बार-बार घर बुलाती थी. भूरा भी घर के सामने रहने वाली मामी रोशनी के टच में आ गया. दोनों एकदूसरे के और करीब आए और शादी करने की सोचने लगे.
3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी, फिर जताई मजबूरी, बोली – ‘मेरा पति कपड़े उतार कर…’
मामा को जब इस अफेयर को भनक लगी तो उसके होश उड़ गए. 16 फरवरी को भूरा अपनी मामी रोशनी के साथ घर से फरार हो गया. करीब 8 दिन बाद भूरा वल्लभगढ़ में मिला था. परिजन उसे वापस ले आए और रोशनी भी दो दिन बाद घर वापस आ गई.
पत्नी के घर से भागने पर रवि और गीता के परिवार में विवाद हुआ. पंचायत भी हुई थी. प्रताप की बहन यानी गीता देवी की ननद भी पंचायत में शामिल हुई. पंचायत में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. भूरा और रोशनी ने थाने पहुंच गए. वहां पर उन्होंने अपने प्यार की दुहाई देते हुए शादी करने की गुहार लगाई.
वर्दी पहने चौराहे पर खड़ी थी महिला, पुलिस टीम ने टोका तो बोली- ‘मैं तो दरोगा हूं…’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च को रोशनी और भूरा ने कोर्ट मैरिज कर ली. कोर्ट मैरिज कर लेने से दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया. इधर, गीता का शव मिलने से उसके पति प्रताप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को शक है कि रवि ने ही अपनी बहन की हत्या की है. प्रताप का कहना है कि गीता अपने भाई रवि के घर आई थी, वहां से वापस नहीं लौटी.
डीसीपी सिटी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टतया मृतका के बेटे और उसकी मामी के अनैतिक संबंधो थे. मृतका का भाई गुस्से में था. हो सकता है कि उसने ही हत्या की हो. यह भी हो सकता है कि उसके बेटे और उसकी प्रेमिका मामी ने हत्या की हो. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. मृतका का भाई रवि, उसकी पत्नी रोशनी और बेटा भूरा सभी फरार हैं.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 18:07 ISThomeuttar-pradeshबार-बार भांजे को घर बुलाती थी मामी, मामा को पता चली सच्चाई, और फिर..