Did Virat Kohli know about Steve Smith retirement decision in advance Viral video created a sensation | क्या विराट कोहली को पहले से पता था स्मिथ के रिटायरमेंट का फैसला? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

admin

Did Virat Kohli know about Steve Smith retirement decision in advance Viral video created a sensation | क्या विराट कोहली को पहले से पता था स्मिथ के रिटायरमेंट का फैसला? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी



Virat Kohli Steve Smith Video Viral: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा फैसला किया. उन्होंने इंटरनेशनल वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया. स्मिथ इस टूर्नामेंट में नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह कमान संभाल रहे थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बताया कि स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
भारत की शानदार जीत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. मंगलवार (5 मार्च) को दुबई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. भारत ने 48.1 ओवरों में 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच राजीव शुक्ला के इस कदम ने चौंकाया, अचानक पहुंच गए लाहौर
विराट कोहली-स्टीव स्मिथ का वायरल वीडियो
मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी हाथ मिल रहे थे तो विराट और स्मिथ आमने-सामने हुए हैं. इसका वीडियो वायरल हो गया. दोनों दिग्गजों ने कुछ पलों के लिए एक-दूसरे से बात की और फिर गले लग गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट ने उनके सीने पर हाथ रखकर कुछ कहा. इससे स्मिथ मुस्कुराए और दोनों गले लग गए.
 
 
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) March 5, 2025
 
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
ड़ेंविराट-स्मिथ में हुई बात?
वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने स्मिथ से पूछा, “आखिरी मैच?” इस पर ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने जवाब में ‘हां’ कहा. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे और टी20 में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस फैसले के बाद 35 वर्षीय बल्लेबाज 2027 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होगा. स्मिथ ने 2015 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



Source link