Rohit Sharma Chris Gaffaney: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत 5वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई, जिनकी पारियों की काफी तारीफ भी हो रही है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के एक शॉट ने भी जमकर चर्चा लूटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित का पावरफुल शॉट
ऑस्ट्रेलिया के मिले टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपने ही आक्रामक अंदाज में चौके बरसाना शुरू कर दिया. हालांकि, पारी ज्यादा लंबी नहीं चली, क्योंकि वह कूपर कौनोली की गेंद पर LBW हो गए. रोहित ने 29 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 28 रन बनाए. इस पारी के दौरान ही उन्होंने सामने की तरफ एक जोरदार शॉट खेला, गेंद इतनी तेज रफ्तार से अंपायर की तरफ आई कि उन्हें बचने के लिए जमीन पर लेटना पड़ा.
अंपायर की हलक में आई जान
दरअसल, नाथन एलिस के ओवर में ऐसा हुआ. छठा ओवर की अंतिम गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सामने की ओर एक पावरफुल शॉट लगाया, जिस पर चौका मिला. उन्होंने शॉट इतना सीधा और इतना तेज मारा कि अगर अंपायर क्रिस गैफनी हटते नहीं तो गेंद उनसे टकराने वाली थी. रिएक्शन टाइम इतना कम, रोहित के शॉट खेलने की देरी थी कि अंपायर तुरंत नीचे झुक गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
रोहित-गैफनी ने कुछ यूं किया रिएक्ट
इस वाकये के बाद रोहित शर्मा और अंपायर क्रिस गैफनी से रिएक्शन भी देखने को मिले. दोनों के ही रिएक्शन देखने लायक थे. रोहित शर्मा ने जीभ निकालकर थोड़ी सा मुस्कुरा दिया. वहीं, अंपायर के रिएक्शन से साफ पता चल रहा था कि वह रोहित के शॉट से सहम गए.
भारत ने लिया 2023 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला
भारत ने इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 ODI वर्ल्ड कप फाइनल का बदला ले लिया. तब कंगारू टीम ने भारत को उसके ही घर में वर्ल्ड कप फाइनल में शिकस्त देकर वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा था. खिताब के इतने करीब आकर न जीतने पाने का गम रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंसुओं से भरी आंखें बयां कर रही थीं. हालांकि, रोहित सेना ने अब चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर इसका हिसाब बराबर कर लिया.