Last Updated:March 05, 2025, 11:12 ISTRaebareli: गर्मी के मौसम में तालाब में पल रही मछलियों को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कैसे इस मौसम में मछली पालन को सुगम बनाया जा सकता है. बीमारियों से किस प्रकार बचा जा सकता है. X
मछली पालन हाइलाइट्सतालाब का पानी सूर्योदय से पहले बदलें.गर्मी में मछलियों को सूखा आहार न दें.पानी में चूना और पोटेशियम परमैग्नेट मिलाएं.रायबरेली. लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं. तापमान में हो रही बढ़ोतरी का असर गाय-भैंस, बकरी, चिड़िया के साथ ही तालाब की मछलियों पर भी पड़ रहा है. इससे मछलियां बीमार होने लगती हैं, जिससे मत्स्य पालक किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इससे बचने के लिए मत्स्य पालक किसानों को मत्स्य निरीक्षक की यह सलाह जानना बेहद जरूरी है.
क्या कहते हैं एक्सपर्टएक्वाकल्चर (मछली पालन) के क्षेत्र में 15 सालों का अनुभव रखने वाले रायबरेली के मत्स्य निरीक्षक शशांक नमन (बीएससी एग्रीकल्चर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में मत्स्य पालन करने वाले किसानों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनकी मछलियां बीमार न हों और उन्हें नुकसान भी न उठाना पड़े.
तालाब के पानी में बदलाव करेंवे बताते हैं कि मत्स्य पालक किसानों को गर्मी के मौसम में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तालाब में मछलियों को कोई समस्या न हो. इसके लिए सुबह के समय यानी सूर्योदय से पहले तालाब का पानी बदल देना चाहिए. साथ ही, तालाब में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने के लिए पानी में चूना मिलाना जरूरी है. अधिक गर्मी के कारण तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है, जिससे मछलियां हांफने लगती हैं. लेकिन तालाब में चूना मिलाने से पानी का ऑक्सीजन स्तर सही बना रहता है. इसके अलावा, तालाब के पानी का स्तर 5 से 5.5 फीट तक ही रखना चाहिए.
सूखा आहार देने से बचेंमछलियों के आहार के बारे में बताते हुए वे कहते हैं कि गर्मी के मौसम में मछलियों को सूखा आहार देने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसके बजाय, 100 ग्राम गुड़ और 2 से 3 ग्राम विटामिन C को साफ पानी में घोलकर मछलियों को आहार के रूप में देना अधिक फायदेमंद रहेगा.
मछलियों को दूसरे तालाब में शिफ्ट करेंगर्मी के मौसम में मछलियों को कई बीमारियां हो सकती हैं. इससे बचाव के लिए तालाब के पानी में पोटेशियम परमैग्नेट (लाल दवा) का छिड़काव करना चाहिए, जिससे बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और पानी में ऑक्सीजन का स्तर भी बना रहता है. इसके अलावा, अगर तालाब में मछलियों की संख्या अधिक हो गई हो, तो कुछ मछलियों को निकालकर दूसरे तालाब में शिफ्ट कर देना चाहिए, जिससे उन्हें पर्याप्त जगह मिल सके और किसी प्रकार की समस्या न हो.
Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 11:12 ISThomeagricultureगर्मी में तालाब में कर दें ये व्यवस्था नहीं तो जा सकती है मछलियों की जान