Suryakumar Yadav Hardik Pandya: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर सबको हैरान कर दिया. उसने 5 खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा को पद से हटा दिया था. हार्दिक को गुजरात टाइटंस से वापस लाकर उन्हें सीधे कप्तानी सौंप दी थी. मुंबई इंडियंस के फैंस को यह फैसला ठीक नहीं लगा था. उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक में अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
हार्दिक से परेशान नहीं सूर्या
सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के रहते हुए हार्दिक को कप्तानी सौंप दी गई थी. सूर्या से हाल ही में एक कार्यक्रम में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया. मुंबई में सूर्यकुमार ने फ्रेंचाइजी की कप्तानी के बारे में बोलते हुए कहा कि टीम को आईपीएल में नेतृत्व संबंधी किसी भी दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी टीम में सभी मौजूदा भारतीय कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: शुभमन गिल के कैच पर बवाल, ट्रेविस हेड के पवेलियन लौटते ही अंपायर ने दी ये चेतावनी, Video
सूर्या ने मुंबई इंडियंस को बताया परिवार
सूर्यकुमार ने कहा, ”जब हम वहां जाते है तो यह एक परिवार की तरह हैं, इसलिए हम इस बारे में नहीं सोचते कि हमारे पास तीन कप्तान हैं या हमारे पास चार कप्तान हैं. हम सोचते हैं कि हम एक टीम हैं.” मुंबई की टीम में शामिल रोहित शर्मा भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं. सूर्यकुमार टी20 में टीम इंडिया के कैप्टन हैं और जसप्रीत बुमराह अलग-अलग मौकों पर कप्तानी करते हुए नजर आए हैं.
सूर्या ने की वरुण चक्रवर्ती की तारीफ
सूर्यकुमार यादव ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से वरुण एक अलग खिलाड़ी की तरह दिखे है. वह मानसिक रूप से मजबूत हो गए हैं और चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलते हैं. सूर्या ने कहा, ”वह 2021 में जिस तरह से टीम से बाहर हुए और फिर उन्होंने जिस तरह से वापसी की है उसमें दो अलग-अलग वरुण चक्रवर्ती की झलक दिखती है. वह मानसिक तौर पर थोड़े मजबूत हुए हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है और मैदान पर जो भी परिस्थिति हो वह उसे सहजता से लेते हैं. किसी क्रिकेटर के नजरिए से बहुत अच्छी बात है.”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में गजब नौटंकी, जिसे हटाने वाले थे उसी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बना दिया कोच
वरुण की मेहनत से सूर्या खुश
सूर्यकुमार ने आगे कहा, ”मैं उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं. वह जो कुछ भी कर रहे हैं और जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है वह उस हर चीज के हकदार हैं. वह 2021 से वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद से मैंने उनसे कई बार बात की है.” वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट लिए.