Last Updated:March 04, 2025, 21:52 ISTUP Boards 10th Science paper: माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड 10वीं साइंस का पेपर भी संपन्न हो गया है. पेपर को देकर आई छात्राएं काफी खुश दिखाई दी. क्योंकि पेपर में चुंबकीय प्रश्न ओम के नियम सहित विभिन्न…और पढ़ेंX
सांकेतिक फोटोमेरठ: “विज्ञान के पेपर को लेकर काफी तैयारी की थी, लेकिन फिर भी एक मन में डर था. अगर याद किए हुए क्वेश्चन नहीं आएं तो पेपर में क्या होगा. जैसे ही पेपर खोलकर देखा तो जो क्वेश्चन आंसर उसमें पूछे गए थे वह सभी चैप्टर आधारित ही थे जिसे देखकर तनाव दूर हुआ. जो क्वेश्चन पहले आए उन्हें लिखना शुरू कर दिया.” ये बातें लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड 10वीं का विज्ञान कि पेपर देकर आई छात्रा सानिया ने कही.
इस तरह पूछे गए प्रश्नदसवीं की छात्रा शिवानी ने बताया कि दो चुंबकीय बल रेखाएं एक दूसरे को परिच्छेद क्यों नहीं करती. चुंबकीय बल रेखाओं के गुण को लिखिए सहित निम्नलिखित योगिकों गुण की संरचना, निम्नलिखित में कौन से पादप हार्मोन नहीं हैं. मिश्र धातु किसे कहते हैं, दर्पण की दूरी सहित विभिन्न प्रकार के क्वेश्चन पूछे गए. इसी तरह से छात्रा आफरीन ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर जिस तरीके की तैयारी की थी.उसी तरह से पेपर आया.
केंद्र पर भी बरती जा रही है सख़्तीबताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए अबकी बार खास तरीके तैयारी की गई है. एक तरफ जहां सभी परीक्षा केंद्र पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, इन्हें मेरठ कंट्रोल रूम के साथ-साथ लखनऊ कंट्रोल रूम तक कनेक्ट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न ऐसी टीम में भी निर्धारित की गई हैं जो समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इतना ही नहीं पेपर में एंट्री के समय भी तलाशी के बाद ही परीक्षाओं में प्रवेश की अनुमति मिल रही है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 21:52 ISThomeuttar-pradeshयूपी बोर्ड के 10वीं साइंस पेपर में आए ये प्रश्न, मेरठ की छात्राओं की राय