IND vs AUS Semifinal Controversy over Shubman Gill catch umpire gave warning after Travis Head wicket Video | IND vs AUS Semifinal: शुभमन गिल के कैच पर बवाल, ट्रेविस हेड के पवेलियन लौटते ही अंपायर ने दी ये चेतावनी, Video

admin

IND vs AUS Semifinal Controversy over Shubman Gill catch umpire gave warning after Travis Head wicket Video | IND vs AUS Semifinal: शुभमन गिल के कैच पर बवाल, ट्रेविस हेड के पवेलियन लौटते ही अंपायर ने दी ये चेतावनी, Video



Shubman Gill Travis Head Catch Controversy: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के स्टार शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार कैच लिया. उन्होंने मंगलवार (4 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच लिया. हेड के आउट होते ही टीम इंडिया मैदान पर जोरदार जश्न मनाने लगी और फैंस स्टेडियम झूमने लगे. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक टीम इंडिया के समर्थक इस विकेट की खुशी मनाने लगे.
गिल के जश्न पर विवाद
इसी बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. हेड का कैच लेने के बाद शुभमन गिल को अंपायर ने चेतावनी दे दी. लोगों को शुरू में ये मामला समझ में तो नहीं आया लेकिन जब टीवी रीप्ले दिखाया गया तो सबकुछ साफ हो गया. गिल ने वरुण की गेंद पर कैच लेने के बाद तुरंत ही बॉल को हाथ से नीचे फेंक दिया और जश्न मनाने लगे.
ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
 
 
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025

Umpire having chat with Shubman Gill over control on catch. pic.twitter.com/HmhS0DeDYB
— Aashutosh Goswami (@imAashutoshh) March 4, 2025
 
गिल को मिली चेतावनी
शुभमन गिल की इस हरकत को अंपायर ने देख लिया. हेड के पवेलियन लौटने के बाद मैदानी अंपायर ने गिल को अपने पास बुलाया और चेतावनी दे दी. उनसे कहा गया कि वह गेंद को पकड़ने के बाद कुछ पलों तक अपने हाथ में जरूर रखे. गिल ने अंपायर की बात को मान लिया और मामला वहीं समाप्त हो गया.
 
Umpire telling Shubman Gill to hang on the catch for more time and be in complete control. pic.twitter.com/rh3C3QdZka
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
 
हेड नहीं खेल पाए पड़ी पारी
ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वह इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वरुण की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 33 गेंद पर 39 रन बनाए. इस दौरान हेड के बल्ले से पांच चौके और 2 छक्के निकले. चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में आए कूपर कोनोली कुछ खास नहीं कर पाए. डेब्यू मैच में वह नौ गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोल सके. मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, रोहित सेना को लगा बड़ा सदमा!
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.




Source link