India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का आगाज हो चुका है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी राइवलरी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. टॉस के दौरान एक बार फिर रोहित के पक्ष में सिक्का नहीं गिरा और उनकी कप्तानी पर सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का दाग लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. रोहित लगातार वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले लगातार दूसरे कप्तान बन चुके हैं.
सेमीफाइनल की जंग का रोमांच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट्स में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमें मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आती हैं. दो बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली, लेकिन इस बार भारत हार का हिसाब करने के लिए तैयार है. लेकिन मैच में टॉस की अहमियत भी काफी ज्यादा है जो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. कंगारू टीम ने बेहतरीन शुरुआत की.
लारा से पीछे रोहित
रोहित शर्मा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. सबसे ऊपर दिग्गज ब्रायन लारा का नाम है जिन्होंने 1998 से लेकर 1999 तक 12 बार लगातार वनडे में टॉस हार गए थे. वहीं, दूसरा नाम नीदरलैंड के कप्तान पीटर बैरन रहे जिन्होंने मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस गंवाया था. अब रोहित शर्मा ने भी पीटर की बराबरी कर ली है.
ये भी पढ़ें… मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी, PCB ने न्यूजीलैंड टूर के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, कौन है नया कप्तान?
ट्रेविस हेड की टेंशन खत्म
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सबसे बड़ी टेंशन ट्रेविस हेड थे जो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दुश्मन साबित हुए. आज भी कुछ ऐसा ही मंजर नजर आ रहा था, लेकिन वरुण ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने 39 के स्कोर पर हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया का अब संकटमोचक कौन बनता है.