भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार 13 बार टॉस हार चुकी हैं. यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है जिसको टीम इंडिया सेमीफाइनल में बदलना चाहेगी. हालांकि टॉस का सिक्का प्रदर्शन से अधिक किस्मत पर निर्भर करेगा. भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा वनडे में लगातार 10 टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के सेमीफाइनल मैच में 2023 में अपने घर पर हुए 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी.
पूर्व क्रिकेटर ने खिंची ‘हिटमैन’ की टांग
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘हमने अब तक एक भी टॉस नहीं जीता है. रोहित ने कसम खाई है कि वह टॉस नहीं जीतेगा और मैच नहीं हारेगा. यह ठीक लगता है, लेकिन टॉस एक समस्या है. ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद (2023 वर्ल्ड कप फाइनल) में टॉस जीता और आम धारणा के विपरीत, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उस फैसले ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’
दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल
भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच दुबई के मैदान पर खेले हैं, जिसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का बचाव किया. आकाश चोपड़ा ने बताया कि दुबई के इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना कितना मुश्किल है. आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘जब न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की, तो मैंने कहा कि वे मर जाएंगे क्योंकि अगर भारत 270 रन बनाता है तो वे लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाएंगे. सच्चाई यह है कि 250 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका. तो, यह इस मैदान की सच्चाई है.’
टॉस का अविश्वसनीय महत्व
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास कोई प्रभावशाली स्पिन आक्रमण नहीं है, लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि 270 का लक्ष्य निर्धारित करने से भारत स्पष्ट रूप से जीत का दावेदार बन जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई आपसे कहता है कि टॉस महत्वपूर्ण नहीं है और आप लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम को रोक सकते हैं, तो मैं इससे सहमत नहीं हूं. अगर ऑस्ट्रेलिया 270 रन बना लेता है, तो उसका पीछा करना आसान नहीं होगा.’ आकाश चोपड़ा ने भारत के कप्तान से सीधे अपील करते हुए कहा, ‘इसलिए, मेरी राय में, इस खेल में टॉस का अविश्वसनीय महत्व है. रोहित, कृपया एक टॉस जीतें.’