नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीती है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पास मैच जीतने का सुनहरा मौका है. इस मैच को जीतने से टीम इंडिया सिर्फ 6 कदम दूर है. भारत ने पहले टेस्ट मैच पर शिकंजा कस दिया है.
इतिहास रचने से 6 कदम दूर
भारत के पास सेंचुरियन में इतिहास रचने का मौका है. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को पांचवे दिन सिर्फ 6 विकेट की दरकरार है. पांचवे दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ( Dean Elgar) 52 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, टेंबा बामुमा और क्विंटन डीकॉक का आना अभी बाकी है. अगर भारतीय टीम इन तीन बल्लेबाजों के विकेट जल्दी चटका देती है, तो उसके लिए जीत के दरवाजे खुल सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया है. जसप्रीत बुमराह की गेंदों को खेलना साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम मैच जीतकर इतिहास रच सकती है.
साउथ अफ्रीका में नहीं जीती सीरीज
भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज सुनील गावस्कर के हाथों में रही, लेकिन कोई भी कप्तान टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जिता पाया. भारत ने साउथ अफ्रीका में 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में ही जीत मिली है. सेंचुरियन में टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान विराट कोहली के पास मैच जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
भारत ने दिया 305 रनों का टारगेट
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 305 रनों का टारगेट दिया है. अफ्रीकी टीम ने 94 रनों पर चार विकेट गवां दिए हैं. ऐसे में भारत के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. वहीं, भारत ने जब भी 300 रनों से ज्यादा का टारगेट किसी टीम को दिया है. टीम मैच नहीं जीत पाई है. ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब 1977 में बिशन सिंह बेदी कप्तान थे तब भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. पहली पारी में भारतीय ओपनर्स ने कमाल के खेल दिखाया केएल राहुल ने शानदार 122 रनों की पारी खेली. वहीं, मयंक अग्रवाल ने 60 रनों का योगदान दिया था. दूसरी पारी में भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और पूरी भारतीय टीम सिर्फ 174 रनों पर सिमट गई.
गेंदबाजी ने दिखाया कमाल
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. उनकी गेंदों का तोड़ किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 5 विकेट हासिल किए. वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक ही विकेट मिला. स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कोई भी विकेट नहीं मिल पाया. इन गेंदबाजों की बदौलत ही भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर समेट दिया था और टीम इंडिया को 130 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई.