ऊसर हो या बंजर…खेत में लगा दें ये विलायती कांटेदार पेड़, बेकार जमीन में ….

admin

Editor picture

Vilayati Babool Benefits For Barren Land: लोगों के पास कुछ ऐसी जमीन होती हैं, जिनकी मिट्टी उसर होती है. ऐसे में उस मिट्टी में उपजाऊ क्षमता बिल्कुल जीरो होती है और कोई भी फसल पैदा नहीं हो पाती है. आपकी इस परेशानी का हल Local18 लेकर आया है. आज आपको एक ऐसे कांटे के पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कीकर या बबूल कहा जाता है. अगर आप उसे खेत में लगा देते हैं तो मात्र 1 साल के अंदर वह मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी. (रिपोर्टः विशाल/ सुल्तानपुर)

Source link