यूपी फायर विभाग की अनोखी पहल, संगम का पवित्र जल लेकर टैंकर पहुंचा झांसी, लोगों को किया जायेगा वितरित

admin

झांसी पहुंचा संगम का पवित्र जल, टैंकर भर गंगाजल लोगों को किया जाएगा वितरित

Last Updated:March 04, 2025, 05:41 ISTJhansi Holy Gangajal: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इसके बाद यूपी के फायर विभाग द्वारा यूपी के सभी जिलों में टैंक भरकर पवित्र गंगाजल पहुंचाया जा रहा है. यह पवित्र स…और पढ़ेंX

जल लेते श्रद्धालु हाइलाइट्सझांसी में 5000 लीटर पवित्र गंगाजल पहुंचा.पुलिसकर्मियों और आम जनता को गंगाजल वितरित किया गया.गंगाजल मेडिकल कॉलेज के मरीजों को भी दिया जाएगा.झांसी: यूपी का प्रयागराज महाकुंभ 2025 समाप्त हो चुका है. जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया, लेकिन कई लोग विभिन्न कारणों से महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए. ऐसे सभी श्रद्धालुओं के लिए अब हर घर तक संगम का पवित्र जल पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के फायर डिपार्टमेंट द्वारा सभी जिलों में पवित्र गंगाजल पहुंचाया जा रहा है. झांसी के पुलिस लाइन में भी एक टैंक भरकर पवित्र गंगाजल पहुंचा है.

5 हजार लीटर गंगाजल पहुंचा झांसी

झांसी के फायर डिपार्टमेंट की एक गाड़ी 5000 लीटर गंगाजल लेकर झांसी पहुंची है. इस गाड़ी को पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है. यहां से पुलिसकर्मियों और आम आदमी को जल वितरित किया जा रहा है. जो पुलिसकर्मी कुंभ में नहीं पहुंच पाए, उन्हें और उनके परिवारजनों को यह जल दिया गया.

वहीं, जल लेने आई एक महिला कमला वाजपई ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण कुंभ में नहीं जा पाई थी, लेकिन अब उन्हें जल यहीं उपलब्ध हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पवित्र गंगाजल मिलना एक सौभाग्य है.

जगह जगह वितरित किया जाएगा जल

झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने कहा कि कई लोग ऐसे थे, जिनकी इच्छा महाकुंभ में जाने की थी, लेकिन वह प्रयागराज तक पहुंच नहीं पाए. ऐसे सभी लोगों के लिए गंगाजल लाया गया है. अभी इसे पुलिसलाइन में वितरित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस जल को मेडिकल कॉलेज के मरीजों को भी दिया जाएगा. इसके बाद मोठ और मऊरानीपुर भी भेजा जायेगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 05:41 ISThomeuttar-pradeshझांसी पहुंचा संगम का पवित्र जल, टैंकर भर गंगाजल लोगों को किया जाएगा वितरित

Source link