सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी में निभाई ये खास रस्म, जानिए कब बनेंगी मां

admin

comscore_image

Last Updated:March 03, 2025, 23:40 ISTSeema Haider Pregnant News: सीमा हैदर भारत में काफी वायरल नाम है. पाकिस्तान से भारत आई और यहां के सचिन नाम के शख्स से शादी रचाने वाली सीमा के वीडियोज भी काफी ज्यादा देखे जाते हैं.X

title=प्रेग्नेंसी में पहली बार निभाई सीमा ने ये खास रश्म, जानिए कब बनेगी सीमा मां  />
प्रेग्नेंसी में पहली बार निभाई सीमा ने ये खास रश्म, जानिए कब बनेगी सीमा मां नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जल्द ही एक नए बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस खास मौके पर रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में उनकी गोद भराई की रस्म धूमधाम से संपन्न हुई. कार्यक्रम में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर इस क्षण को यादगार बना दिया.

वकील एपी सिंह ने निभाई भूमिकासीमा हैदर की गोद भराई की रस्म में उनके वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह विशेष रूप से अपनी माता के साथ पहुंचे. सीमा ने इस मौके पर उनका और उनकी माता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, गोद भराई की रस्म मायके की तरफ से होती है और एपी सिंह परिवार ने मुझे पूरा सम्मान दिया है.

पहली बार मनी सीमा की गोद भराईसीमा ने बताया कि उनके पहले से चार बच्चे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उनकी गोद भराई की रस्म मनाई जा रही है. उन्होंने इसे सनातन धर्म की संस्कृति बताया और खुशी जताई कि उन्हें इस परंपरा को निभाने का अवसर मिला.

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानीआपको बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी पब-जी गेम के जरिए शुरू हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई. भारत आने के बाद यह मामला चर्चा में आया और सीमा को कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. हालांकि, अब वह अपने नए जीवन में पूरी तरह रम चुकी हैं.

मुंह बोले भाई ने दी शुभकामनाएंडॉ. एपी सिंह ने सीमा को अपनी बहन मानते हुए उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूरा देश सीमा और उनके परिवार के साथ है और आने वाले बच्चे के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की. सीमा की गोद भराई की यह रस्म उनके नए जीवन की एक नई शुरुआत है. जहां वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं के साथ जुड़ी हैं.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 23:40 ISThomeuttar-pradeshसीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी में निभाई ये खास रस्म, जानिए कब बनेंगी मां

Source link