Last Updated:March 03, 2025, 23:45 ISTirrigation scheme in up: मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत सरकार किसानों को बोरिंग करने के लिए 90% तक का लाभ दे रही है. इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 70% और अनुसूचित जाति के किसानों को 90% तक का …और पढ़ेंX
खेत की सिंचाईआजमगढ़: किसानों की सुविधा और सहूलियत के लिए सरकारें समय-समय पर योजनाएं चलाती रहती हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी योजना लेकर आई है जिससे किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकें. इस नई योजना से खेती की लागत को काम किया जा सकेगा और फसलों की पैदावार भी अच्छी हो सकेगी. किसानों के सामने फसलों की सिंचाई एक बड़ी समस्या होती है और प्रदेश सरकार ने सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने वाली ही एक नई योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत 90% तक मिलेगा अनुदानप्रदेश सरकार की इस नई योजना के तहत किसानों को खेतों में बोरिंग करने के लिए और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अनुदान उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत सरकार किसानों को बोरिंग करने के लिए 90% तक का अंशदान दे रही है. इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 70% और अनुसूचित जाति के किसानों को 90% तक का आंशिक अनुदान दिया जा रहा है. इससे किसानों को सिंचाई से जुड़ी दिक्कत को हल करने में मदद होगी.
ऐसे उठाएं योजना का लाभइच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के विकासखंड स्थित लघु सिंचाई विभाग में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद स्थलीय सत्यापन करके पात्रता की जांच की जाएगी इसके बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. आजमगढ़ सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड, फोटो, खतौनी की नकल आदि की जरूरत होगी. विभाग के साथ सेवा केंद्र के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 23:45 ISThomeagricultureसिंचाई की झंझट खत्म, योगी सरकार किसानों को दे रही यह बेहतरीन तोहफा