घरेलू क्रिकेट में भी गजब कमाई, विजेता टीम को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट जैसा इनाम, जानकर हर कोई हैरान

admin

घरेलू क्रिकेट में भी गजब कमाई, विजेता टीम को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट जैसा इनाम, जानकर हर कोई हैरान



भारत क्रिकेट के खेल के तौर पर टैलेंट की खान है. कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने टैलेंट को जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं, कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपने सपने को साकार करने में जुटे हैं. लेकिन आज के दौर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) घरेलू क्रिकेट को पहले के मुताबिक ज्यादा तरजीह दे रहा है. रणजी ट्रॉफी विजेता टीम का प्राइज हैरान कर देने वाला है, इसका प्राइज चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनलिस्ट के बराबर ही रखा गया है. 
विदर्भ ने जीता फाइनल
रणजी ट्रॉफी के सीजन का समापन हो चुका है. विदर्भ ने फाइनल मुकाबले में एक रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी का विजेता और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हारा हुआ सेमीफाइनलिस्ट लगभग एक समान इनामी राशि घर ले जाते हैं? यह रोचक तथ्य क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर सकता है. बीसीसीआई ने अप्रैल 2023 में घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए इनामी राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसके तहत इस बार विदर्भ को विजेता के रूप में 5 करोड़ की राशि मिली.
पहले कितनी थी प्राइज मनी?
यह राशि पिछले सीजन के 2 करोड़ से ढाई गुना ज्यादा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बदलाव की जानकारी दी थी, जिसका मकसद घरेलू क्रिकेट को और प्रोत्साहित करना था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यदि कोई टीम अपना सफर सेमीफाइनल में खत्म करती है तो उसे भी इनाम में इतनी ही राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें… रोहित के सामने ढाल बना BCCI, कांग्रेस नेता को सुनाई खरी-खोटी, फिटनेस पर उठाए थे सवाल
भारत का ऑस्ट्रेलिया से महामुकाबला
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. टीम इंडिया 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेगी. कंगारू टीम कई बार भारत को सेमीफाइनल मैच में पटखनी दे चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह लड़ती नजर आती हैं.



Source link