Rohit Sharma Fitness Controversy: बॉडी शेमिंग अगर तहजीब के लिहाज गलत है, तो कानून के हिसाब से भी किसी को ठेस पहुंचाने वाले शब्द नहीं बोलने चाहिए. बॉडी शेमिंग (मोटापे या शारीरिक बनावट) पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक्शन हो सकता है. ये बहसबाजी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भी किसी की फिटनेस पर बखेड़ा नहीं खड़ा करना चाहिए. दरअसल टीम इंडिया के रोहित शर्मा की फिटनेस पर कांग्रेस नेता शमा ने विवादित कमेंट किया. उनके फैंस नाराज हैं. अब इस मामले पर अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं के बीच तलवारें खिंच गई हैं.
टीएमसी सांसद ने किया कांग्रेस प्रवक्ता का समर्थन
कांग्रेस नेत्री के बयान के विरोध में बीजेपी ने पलटवार किया तो टीएमसी सांसद ने शमा का समर्थन कर दिया. अब देखना होगा कि क्या टीएमसी आलाकमान यानी ममता बनर्जी अपने सांसद के टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया देंगी या नहीं देगीं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय का कहना है कि कांग्रेस नेत्री ने जो कहा है वह सही है. रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए.’
#WATCH | On Shama Mohamed’s comments on Indian cricket team captain Rohit Sharma,TMC MP Saugata Roy says, “… What the Congress leader has said is right…Rohit Sharma shouldn’t even be in the team.” https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/9AEHEi42NG
— ANI (@ANI) March 3, 2025
रोहित के फैंस आहत हैं… बीजेपी ने साधा शमा पर निशाना तो कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘मैंने सुना है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उन्होंने एक शतक बनाया, लेकिन इसके अलावा वह 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं. उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए. भारत जीतता है क्योंकि अन्य खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, लेकिन कप्तान ज्यादा योगदान नहीं देता है.’
बवाली बोल बोलीं थीं कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करते हुए उन्हें मोटा बताया है. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की कप्तानी को देश के इतिहास में ‘सबसे खराब’ बताया. शमा ने उन्हें वेट लॉस करने की सलाह भी दी. शमा ने एक्स पर ये लिखा, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान.’
वो पहले अपना स्ट्राइक रेट देखें: बीजेपी
भाजपा नेता अजय महावर ने कहा, ‘पहले वे अपनी वाणी पर संयम रखें. वे चयनकर्ता नहीं हैं वे BCCI नहीं हैं. अगर रोहित के प्रदर्शन से दिक्कत है तो पहले राहुल गांधी का प्रदर्शन देख लें. उनका स्ट्राइक रेट देख लें. पिछले चुनावों में हर राज्य में क्या हाल हुआ है? जहां पर जीते हैं वहां साथी दलों ने किया है, कांग्रेस वहां कहीं नहीं है. पहले राहुल गांधी को रिटायर करें फिर रोहित शर्मा की बात करें.’
शमा ने विवादित बयान लपका, फिर किया पोस्ट डिलीट
शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर पार्टी ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई और आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है. शमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार देर रात पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था. उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया है.
फैंस कह रहे हैं कि बीसीसीआई का काम है देख लेंगे- किसकी फिटनेस है और किसकी नहीं? कांग्रेस नेता को पहले अपनी पार्टी का स्ट्राइक रेट देखें उन्हें रोहित शर्मा को कुछ कहने का अधिकार नहीं है.
Source link