Kolkata Knight Riders big announcement before IPL Ajinkya Rahane becomes captain Venkatesh Iyer vice-captain | आईपीएल से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

admin

Kolkata Knight Riders big announcement before IPL Ajinkya Rahane becomes captain Venkatesh Iyer vice-captain | आईपीएल से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान



Kolkata Knight Riders New Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आगामी 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है. रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव है. वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं. डिफेंडिंग चैंपिंयन कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान घोषित किया है. पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था. अय्यर अब टीम में नहीं हैं. वह अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
KKR ने बेस प्राइस में खरीदा था
आईपीएल कप्तान के रूप में रहाणे की वापसी एक बड़ा बदलाव है. रहाणे नवंबर 2024 में मेगा ऑक्शन के दौरान पहले अनसोल्ड रहे थे. उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे राउंड में 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. तब से रहाणे ने अपना फॉर्म फिर से हासिल कर लिया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचा दिया और मुंबई को चैंपियन बनाया. रहाणे ने 58.62 के प्रभावशाली औसत और 164.56 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 469 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली…कौन है बेस्ट? महान क्रिकेटर ने बताया फेवरेट बल्लेबाज का नाम
रहाणे ने क्या कहा?
कप्तान बनने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, “केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना एक सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक रही है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं.” केकेआर 22 मार्च (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के शुरुआती मैच के साथ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगी.
 
 
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
 
वेंकी मैसूर का बयान
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “हमें अजिंक्य रहाणे जैसे किसी व्यक्ति को पाकर खुशी हो रही है, जो एक लीडर के रूप में अनुभव और परिपक्वता लेकर आते हैं. साथ ही वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और बहुत सारे नेतृत्व गुण लाते हैं. हमें विश्वास है कि वे हमारी खिताब की रक्षा शुरू करते ही अच्छी तरह से संयोजन करेंगें.”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Semi-Final Schedule: भारत की जीत से तय हुआ सेमीफाइनल का शेड्यूल, नोट कर लें डेट और टाइम
तीन बार खिताब जीती है कोलकाता की टीम
केकेआर की टीम आईपीएल फाइनल में चार बार पहुंची है. इस दौरान टीम तीन बार चैंपियन बनी है. उसने 2012, 2014 और 2024 में खिताब अपने नाम किया था. कोलकाता ने इस बार अपने कप्तान के साथ-साथ मेंटर को भी बदला है. गौतम गंभीर ने इस्तीफा दिया और फिर टीम इंडिया के हेड कोच बने. उनकी जगह ड्वेन ब्रावो को कोलकाता नाइटराइडर्स का मेंटर बनाया गया है.



Source link