Report says India API market will be worth $22 billion by 2030 | तेज रफ्तार में भारत का एपीआई मार्केट, रिपोर्ट ने किया दावा 2030 तक अरब डॉलर होगा

admin

Report says India API market will be worth $22 billion by 2030 | तेज रफ्तार में भारत का एपीआई मार्केट, रिपोर्ट ने किया दावा 2030 तक अरब डॉलर होगा



India’s API Market News: मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस की रिपोर्ट में कहा गया कि देश का एपीआई मार्केट 8.3% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ रहा है. एपीआई दवाओं में बायोलॉजिकल फॉर्म से एक्टिव इंग्रेडिएंट हैं, जो मेडिकल एक्टिविटी या बीमारियों के ट्रिटमेंट के उपचार में डायरेक्ट प्रभाव डालने का काम करते हैं. उदाहरण के लिए क्रोसिन जैसी सामान्य दवाओं में पेरासिटामोल एपीआई के रूप में काम करती है, जो दवा के पेन रीलिविंग गुणों के लिए सीधे जिम्मेदार होता है.
 
भारल ग्लोबल लेवल पर तीसरा सबसे बड़ा एपीआई
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ग्लोबल लेवल पर तीसरा सबसे बड़ा एपीआई उत्पादक है और बाजार हिस्सेदारी 8 प्रतिशत की है. देश में 500 से ज्यादा अलग-अलग तरह के एपीआई मैन्युफैक्चर किए जाते हैं. प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस में फार्मा और लाइफसाइंसेज के मैनेजिंग पार्टनर मधुर सिंघल ने कहा कि भारत डब्ल्यूएचओ की प्रीक्वालिफाइड सूची में 57 प्रतिशत एपीआई का योगदान देता है. एपीआई बाजार 2024 में 18 अरब डॉलर से बढ़कर 2030 तक 22 अरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो 8.3 प्रतिशत की सालाना बढ़त को दिखाता है.
 
एपीआई भारत के फार्मास्युटिकल बाजार का जरूरी हिस्सा
एपीआई भारत के फार्मास्युटिकल बाजार के एक जरूरी हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. इस सेक्टर की वैल्यू में एपीआई का योगदान लगभग 35 प्रतिशत का है.
सिंघल ने आगे कहा, “दवाओं को बनाने की लागत का औसत 40 प्रतिशत हिस्सा एपीआई ही होता है. हालांकि बाजार की स्थितियों के आधार पर यह आंकड़ा 70-80 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.”
 
फर्मा सेक्टर को बढ़ाने के लिए कई स्कीमें चलाई गई
सरकार की ओर से फर्मा सेक्टर को बढ़ाने के लिए कई स्कीमें चलाई जा रही हैं. इसमें प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम (2020-30), प्रमोशन ऑफ बल्क ड्रग पार्क (2020-25) स्कीम, फार्मास्युटिकल के लिए पीएलआई स्कीम (2020-29) स्कीम शामिल है.
–आईएएनएस
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link