2500 रुपये में करें रानीपुर टाइगर रिजर्व की सैर, जानें पूरा ट्रिप प्लान!

admin

comscore_image

Last Updated:March 03, 2025, 14:25 ISTचित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व खुल गया है. मानिकपुर से 30 किमी दूर स्थित इस रिजर्व में 100 रुपए एंट्री फीस और 2500 रुपए में जिप्सी बुक कर जंगल की सैर की जा सकती है.X

फोटोहाइलाइट्सचित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व खुला.100 रुपए एंट्री फीस, 2500 रुपए में जिप्सी बुकिंग.मानिकपुर से 30 किमी दूर स्थित है रिजर्व.चित्रकूट: चित्रकूट जिले में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व बनकर तैयार हो गया है.  यह पर्यटकों के लिए भी खोल दिया गया है.ऐसे ने अगर आप भी रानीपुर टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान कर रहे है,तो आप को सबसे पहले चित्रकूट के मानिकपुर आना होगा जहां से रानीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच सकते है.आप को बता दे कि चित्रकूट के मानिकपुर के ग्राम पंचायत मारकुंडी के पास से रानीपुर टाइगर रिजर्व में प्रवेश करने का गेट दिया गया है. जहां पहुंच के आप टिकट बुक कर सकते है. अगर जंगल घूमने की बात की जाए तो आप 2500 रुपए ने वहां मौजूद जिप्सी बुक कर सकते है. जिसमें बैठाकर आप को जंगल की सैर करवाई जाएगी.जंगल की सैर के दौरान आप तेंदुआ, भालू, चिता,हिरण जैसे कई अन्य जीव जंतु देख पाएगा.

ट्रेन से आने वालों के लिए यह है रूटअगर आप रानीपुर टाइगर रिजर्व ट्रेन से आने का सोच रहे है. तो आप मानिकपुर रेलवे स्टेशन आकर वहां से कोई ऑटो या कार बुक कर के मारकुंडी के पास बने रानीपुर टाइगर रिजर्व में पहुंच सकते है. अगर आप बस से आ रहे है तो आप को चित्रकूट धाम कर्वी बस स्टैंड उतरना होगा. वहां से भी आप कार ऑटो बुक कर के मारकुंडी पहुंच सकते है. अगर कर्वी बस स्टैंड से टाइगर रिजर्व की दूरी की बात करे तो वहां से यह लगभग 65 km पड़ेगा. वहीं अगर मानिकपुर रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी की बात करे तो यह यहां से 30 किलोमीटर की दूरी पर है.

रेंजर ने दी जानकारी वहीं रानीपुर टाइगर रिजर्व मारकुंडी क्षेत्र के रेंजर नदीम ने लोकल 18 को ऑफ कैमरा जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के लिए यह टाइगर रिजर्व खोल दिया गया है. जिसमें एंट्री फीस 100 रुपए, जिप्सी का किराया 2500 और इसके साथ ही अगर कोई यहां रुकना चाहता है. तो वह यहां बने कार्टेज को बुक कर सकता है, जिसका किराया 3000 रुपए दिन रखा गया है. जहां आप रात में रुक सकते हैं.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 14:25 ISThomeuttar-pradesh2500 रुपये में करें रानीपुर टाइगर रिजर्व की सैर, जानें पूरा ट्रिप प्लान!

Source link