अपने जमाने में दुनिया के महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार रहे सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सकलैन मुश्ताक ने बड़ा राज खोलते हुए यह दावा किया है कि भारत से उनका गहरा नाता है. बता दें कि सकलैन मुश्ताक स्पिन गेंदबाजी की एक घातक वैरायटी ‘दूसरा’ के आविष्कारक माने जाते हैं. सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 169 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 288 विकेट अपने नाम किए हैं. सकलैन मुश्ताक ने इसके अलावा 49 टेस्ट मैचों में 208 विकेट चटकाएं हैं.
सकलैन मुश्ताक का भारत से क्या है कनेक्शन?
इंटरनेशनल क्रिकेट में 496 विकेट लेने वाले पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. सकलैन मु्श्ताक ने खुलासा किया कि उनका भारत के अमृतसर शहर से बहुत गहरा नाता है और उनका परिवार भी वहां का रहने वाला है. सकलैन मु्श्ताक ने बताया कि उनके परदादा का नाम रूड सिंह था. सकलैन मु्श्ताक के मुताबिक उनके परदादा रूड सिंह मुसलमान बन गए थे. इसके अलावा सकलैन मुश्ताक ने भारत के कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम लेते हुए उन्हें अपने गांव का बताया है.
(@ShivamSanghi12) March 1, 2025
भारत से पाकिस्तान में आकर बस गए थे परदादा
सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘कपिल शर्मा मेरे गांव (अमृतसर में) का ही रहने वाला है. कपिल शर्मा से एक दफा दुबई में मेरी मुलाकात हुई थी, उस दौरान हमने अमृतसर के बारे में काफी बातें की. मैंने फिर कपिल शर्मा से पूछा कि आप अमृतसर के रहने वाले हैं.’ सकलैन मुश्ताक ने फैंस को बताया कि अमृतसर में उनके परदादा हुआ करते थे, जिनका नाम रूड सिंह था. सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘रूड सिंह मेरे परदादा थे, फिर वह मुसलमान बन गए और फिर भारत से पाकिस्तान में आकर बस गए.’
भारत को दिया था बड़ा चैलेंज
सकलैन मुश्ताक ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को तगड़ा चैलेंज दिया था. सकलैन मुश्ताक ने कहा था कि अगर टीम इंडिया वाकई इतनी अच्छी है, तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने में संकोच नहीं करना चाहिए. सकलैन मुश्ताक ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो दोनों में से कौन सी टीम बेहतर है, यह हकीकत सबके सामने आ जाएगी.टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.