Glenn Phillips Unbelievable Catch: क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है, यहां कभी भी और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान हवा में उड़ते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक अद्भुत कैच लपका. इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचाया हुआ है. विराट कोहली अपने 300वें वनडे मैच में 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए और इसकी सबसे बड़ी वजह रहे ग्लेन फिलिप्स.
‘उड़-उड़ कर खेल रहे… ये तो चीटिंग हैं’
दरअसल, ग्लेन फिलिप्स गोली की रफ्तार जैसे तेज निकले और उन्होंने हवा में उड़ते हुए हैरतअंगेज तरीके से विराट कोहली का कैच लपक लिया. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को लेकर खूब Memes वायरल हो रहे हैं. विराट कोहली का इस तरह आउट होना लंबे समय तक याद रखा जाएगा, क्योंकि ग्लेन फिलिप्स ने पॉइंट पर ये अद्भुत कैच लेकर खुद को चर्चा के काबिल बना लिया है.
(@byomkesbakshy) March 2, 2025
(@csshobhitrawat) March 2, 2025
(@UmdarTamker) March 2, 2025
(@memes_hallabol) March 2, 2025
(@UmdarTamker) March 2, 2025
(@swatic12) March 2, 2025
(@memes_hallabol) March 2, 2025
(@1no_aalsi_) March 2, 2025
(@MUKESH_SHARMA70) March 2, 2025
(@_CreaseFire) March 3, 2025
फिलिप्स के फ्लाइंग कैच पर जडेजा का रिएक्शन
मजे की बात ये रही कि मैच के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा उस कैच के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दिए. रवींद्र जडेजा को ग्लेन फिलिप्स के कैच का एक्शन करते हुए टीवी कैमरे ने पकड़ लिया. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट फील्डर्स में से एक माना जाता है. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया.
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का कमाल
न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 120 गेंद में 81 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. टॉप तीन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारत की पारी को संभाला. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी की और भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. अक्षर पटेल ने 60 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 98 गेंदों में 79 रनों की पारी खेलकर पिछली छह पारियों में अपना चौथा अर्धशतक बनाया.