नई दिल्‍ली से बनारस, सहरसा की ओर जाने वाले यात्री ध्‍यान दें, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल और परेशानी से बचें

admin

नई दिल्‍ली से बनारस, सहरसा की ओर जाने वाले यात्री ध्‍यान दें, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल और परेशानी से बचें

Last Updated:March 03, 2025, 11:18 IST
Indian Railways changed schedule News- भारतीय रेलवे ने नई दिल्‍ली, देहरादून से से बनारस, प्रतापगढ़, सहरसा समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों के शेड्यूल में दोबारा से बदलाव किया है. इसलिए घर से निकलने से पूर्व…और पढ़ेंसांकेतिक फोटोनई दिल्‍ली. अगर आप नई दिल्‍ली, देहरादून से से बनारस, प्रतापगढ़, सहरसा की ओर जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. वरना आपको परेशानी हो सकती है. भारतीय रेलवे ने पूर्व में प्री-नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक काम की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया था. लेकिन फिलहाल यह काम स्‍थगित कर दिया गया है. इस वजह से ट्रेनें नियमित रूट से ही जाएंगी.

उत्‍तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन ने प्रतापगढ़ की ओर से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल पूर्व निर्धारित शेड्यूल कर दिया है. ये ट्रेनें 6 से 12 फरवरी तक बदले हुए रूट से चलनी थी. वहीं बिहार के कई शहरों को चलने वाली ट्रेनें जरूरी प्रभावित रहेंगी.

इन ट्रेनों का नया शेड्यूल

. बनारस से 06 से 12 मार्च तक चलाई जाने वाली 55141 बनारस-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण समाप्त कर इसे बहाल कर दिया गया है. यह गाड़ी पूर्ववत चलाई जायेगी.

. माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 06 से 12 मार्च तक चलाई जाने वाली 55142 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण समाप्त कर इन्हे बहाल कर दिया गया है. यह गाड़ी पूर्ववत चलाई जायेगी.

. लखनऊ से 12 मार्च, 2025 को रोककर चलाई जाने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित समय से चलाई जायेगी.

. बनारस से 12 मार्च को रोक कर चलाई जाने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित समय से जायेगी.

. बनारस से 06 से 12 मार्च तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी.

. देहरादून से 06 से 12 मार्च, 2025 तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी.

इन ट्रेनों का रूट बदला

. सहरसा से 06 मार्च को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.

. कटिहार से 04 एवं 11 मार्च, 2025 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.

ट्रेन का टाइम बदला

. बस्ती से 04 एवं 11 मार्च को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

ट्रेन रोककर चलाई जाएंगी

. कटिहार से 06 एवं 09 मार्च को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाराणसी डिवीलन में 30 मिनट रोककर चलाई जायेगी.

. गुवाहाटी से 04 एवं 11 मार्च को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 11:18 ISThomeuttar-pradeshनई दिल्‍ली से बनारस, सहरसा की ओर जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदला,यहां देखें

Source link