Small Business Idea: आपने कभी सोचा है कि एक छोटी-सी कैंडी से सेहत तो अच्छी रहेगी ही लेकिन साथ में लाखों की कमाई भी हो सकती है? इसे गोंडा की कुसुम मौर्य ने सच कर दिखाया है. अपने घर पर बनी आंवला कैंडी से न सिर्फ उन्होंने एक सफल बिजनेस खड़ा किया, बल्कि कई महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर भी बनाया है. सेहत से भरपूर इस कैंडी की मांग अब सिर्फ गोंडा ही नहीं, बल्कि कई जिलों में बढ़ रही है. तो आइए, जानते हैं इस सुपरफूड कैंडी की खासियत और कुसुम मौर्य की प्रेरणादायक सफलता की कहानी. (रिपोर्टः रजनीश / गोंडा)