Last Updated:March 02, 2025, 23:31 ISTJhansi news today: पंप के संचालक आनंद ने बताया कि सीएनजी गैस का काम करने के दौरान बल्ब खुलने से यह हादसा हुआ है. एक कर्मचारी….X
सिलेंडर बना गुब्बाराझांसी: आज झांसी के एक पेट्रोल पंप पर सिलेंडर गुब्बारे में तब्दील हो गया. हवा में उड़ते सिलेंडर ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीन अन्य लोगों को इससे चोट भी लगी. झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित आनंद पेट्रोल पंप पर एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में पंप पर तैनात तीन कर्मचारी मामूली घायल हो गए, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हुआ. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गुब्बारा बन गया सिलेंडरजानकारी के अनुसार आनंद पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस कंपनी के लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान एक गैस सिलेंडर का अचानक बल्ब खिंच जाने से जोर के धमाके की आवाज हुई और सिलेंडर भी गैस के रिसाव से हवा में उड़ता हुआ घूमने लगा. यह सिलेंडर पंप पर मौजूद कर्मचारी कालका के पैर में जा लगा. इससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. सिलेंडर इतनी तेजी से चारों ओर घूमा कि पंप पर लगे पाइप और लोहे की रोड, कुर्सी टेबल तक टूट गई.
कर्मचारी का हो रहा इलाजपंप के संचालक आनंद ने बताया कि सीएनजी गैस का काम करने के दौरान बल्ब खुलने से यह हादसा हुआ है. एक कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. घायल को इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहा है. पंप के संचालक ने बताया कि घायल कर्मचारी का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 02, 2025, 23:31 ISThomeuttar-pradeshजब गुब्बारा बनकर उड़ा सिलेंडर, झांसी में हो गया ये बड़ा हादसा